पटना: बिहार में बढ़ती बिजली की दरों से कारोबारी परेशान हैं. सरकार की तरफ से उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है. जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कारोबारियों ने सरकार से बिजली दरों में कमी और कारोबार बढ़ाने में सहयोग करने की मांग की है.
व्यवसाईयों की बिगड़ती स्थिति
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देवरत्न प्रसाद ने बताया कि बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी से लौह व्यवसाय समेत अन्य व्यवसायों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. कारोबार में घाटा होने से कई उधमी बिजली विभाग को कनेक्शन कटवाने का आवेदन दे चुके हैं. कारोबार के घटने से राज्य में लोगों को ज्यादा बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा.
बेरोजगारी दरों में कमी
देवरत्न प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे कई राज्यों में जिस तरह बिजली की दरों में कमी की गई है. उसी तर्ज पर यहां भी इसकी मांग की जा रही है. जिससे उधमी यहां कारोबार लगा सके और राज्य के बेरोजगारी दर में कमी आए.