पटना: लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 में लगभग सभी उद्योग धंधे पूरी तरीके से बंद रहे. अब जाकर चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. ऐसे में बजट को लेकर बिहार के सभी उद्यमी और उद्योगपतियों को यह उम्मीद है कि सरकार के बजट से बिहार को काफी कुछ मिलेगा. जिससे कि बिहार में उद्योग और तेजी से आगे बढ़ेगा.
'हमें पूरी उम्मीद है कि बजट के पिटारे में बिहार के उद्योग के लिए काफी कुछ होगा. हमारे उद्योगपतियों को और व्यापारियों को जो कमियों का सामना करना पड़ रहा है उसे वित्त मंत्री जरूर पूरा करेंगी. सबसे जरूरी यह है कि जो इंटरेस्ट रेट है उसको कम किया जाए जिससे कुछ लोगों को राहत पहुंचे' -रामलाल खेतान, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष
![राम लाल खेतान, अध्यक्ष.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-bihar-udyami-umiid-from-budget-pkg-bh10042_29012021210537_2901f_03679_269.jpg)
स्पेशल पैकेज मिलने की उम्मीद
रामलाख खेतान ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बिहार जैसे प्रदेश को जरूर कुछ स्पेशल पैकेज मिलेगा. क्योंकि पूरा भारत और विश्व जान गया है कि बिहार के लोग अपने यहां उद्योग के कमी के कारण दूसरे राज्य में जाकर काम करते हैं. उनको बिहार में ही उचित व्यवस्था मिल सके और रोजगार उपलब्ध हो सके. इसके लिए एक ही रास्ता है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे और इसके लिए केंद्र सरकार कुछ उचित घोषणा जरूर करेगी.
इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस के बयान पर BJP का पलटवार
उद्योग लगाने से होगा विकास
बिहार में उद्योग लगाने से बाहर से लोग आकर काम करेंगे और लोगों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा. जिससे कि बिहार का विकास होगा और देश भी बेरोजगारी की समस्याओं से दूर हो जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार इनकम टैक्स में कुछ स्पेशल छूट देगी. जिससे कि बिहार में उद्योग लगाने वालों को लाभ मिलेगा और वह बिहार में निवेश करेंगे.
'अभी सबसे अधिक प्रॉब्लम कैपिटल का है. मार्केट में पैसे नहीं हैं जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है. इसलिए आत्मनिर्भर भारत की तरह ही कुछ विशेष स्कीम बिहार को मिलनी चाहिए जिससे बिहार में कैपिटल की प्रॉब्लम का समाधान हो सके' -आशीष रोहतगी, उद्यमी
![आशीष रोहतगी, उद्यमी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10431381_patna.jpg)
इंटरेस्ट कम करने की उम्मीद
आशीष रोहतगी ने कहा कि उद्यमियों का जो इंटरेस्ट है उसे सरकार कुछ समय के लिए कम कर दें. जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी. इससे उद्यमी अपना कार्य भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे. आशीष रोहतगी को भी पूरी उम्मीद है कि सरकार के बजट के पिटारे में बिहार के उद्योग को कुछ स्पेशल मिलेगा. जिससे बिहार और देश दोनों का भी विकास होगा.