ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में होगा बस स्टाॅप का निर्माण, प्रथम चरण में बनेगा 170 बस ठहराव

बस ठहराव स्थल पर संरचना का निर्माण पथ निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे उपयुक्त स्थलों पर किया जाना है. एक बस स्टाॅप का निर्माण 250 वर्गफीट जमीन पर होगा. प्रति बस स्टाॅप निर्माण कार्य पर लागत 1 लाख 90 हजार 300 रुपये का है.

Bus stop
Bus stop
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:52 AM IST

पटना: बिहार सरकार के परिवहन विभाग की ओर से सुरक्षित परिवहन और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टाॅप का निर्माण किया जाएगा. प्रथम चरण में 170 बस स्टाॅप निर्माण के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा सभी जिलों को कुल 3 करोड़ 23 लाख 51 हजार रुपए राशि का आवंटन कर दिया गया है और जिलों में बस स्टाॅप निर्माण का कार्य भी शुरु हो गया है.

स्टाॅप बनने के बाद निर्धारित स्टाॅप पर ही रुकेंगी बसें
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टाॅप का निर्माण किया जा रहा है. बस स्टाॅप का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद निर्धारित ठहराव स्थल पर ही सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियां रुकेंगी. यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस के आने का इंतजार नहीं करना होगा. बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर की व्यवस्था रहेगी और शेड भी रहेगा. सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए सभी नवनिर्मित सभी बस स्टाॅप पर आकर्षक वॉल पेंटिंग भी की जाएगी.

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है पर्याप्त संख्या में बस स्टाॅप
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बस स्टॉप उपलब्ध नहीं है. बस स्टाॅप की संख्या कम होने की वजह से बसों का ठहराव निर्धारित जगह पर नहीं हो पाता है. जहां-तहां वाहनों के रुकने से यातायात की समस्या उत्पन्न होती है और सड़क दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है

250 वर्गफीट एरिया में बनेगा बस स्टाॅप
बस ठहराव स्थल पर संरचना का निर्माण पथ निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे उपयुक्त स्थलों पर किया जाना है. एक बस स्टाॅप का निर्माण 250 वर्गफीट जमीन पर होगा. प्रति बस स्टाॅप निर्माण कार्य पर लागत 1 लाख 90 हजार 300 रुपये का है.

पटना जिला में 19 बस स्टाॅप का होगा निर्माण
पटना जिला में 19 बस स्टाॅप का निर्माण किया जाना है. पटना सदर में फुलवारी शरीफ और संपतचक, पटना सिटी में फतुहा, खुषरुपुर, दनियांवा, दानापुर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज में पालीगंज, विक्रम, दुल्हिन बाजार, मसौढ़ी में पुनपुन, धनरुआ, मसौढ़ी, बाढ़ में बख्तियारपुर, अथमलगोला, मोकामा, पंडारक में बस स्टाॅप निर्माण किया जाएगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को बस ठहराव स्थल के चयन एवं निर्माण कार्य हेतु कार्यकारी एजेंसी के रुप में चयनित किया गया है.

बिहार के विभिन्न जिलों में इस प्रकार बनेगा बस स्टाॅप

जिला का नामबस स्टाॅप की संख्या
दरभंगा 29
मुजफ्फरपुर24
मधुबनी 23
गया 20
समस्तीपुर20
पश्चिमी चंपारण19
पटना 19
सिवान 17
वैशाली 17
जिला का नामबस स्टाॅप की संख्या
नालंदा15
रोहतास 14
गोपालगंज 14
भागलपुर14
पूर्णिया 14
बेगूसराय 14
भोजपुर 13
अररिया 13
जिला का नामबस स्टाॅप की संख्या
शेखपुरा3
लखीसराय5
जहानाबाद5
कैमूर9
सहरसा 9
जमुई 9
मुंगेर6
किशनगंज 7

पटना: बिहार सरकार के परिवहन विभाग की ओर से सुरक्षित परिवहन और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टाॅप का निर्माण किया जाएगा. प्रथम चरण में 170 बस स्टाॅप निर्माण के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा सभी जिलों को कुल 3 करोड़ 23 लाख 51 हजार रुपए राशि का आवंटन कर दिया गया है और जिलों में बस स्टाॅप निर्माण का कार्य भी शुरु हो गया है.

स्टाॅप बनने के बाद निर्धारित स्टाॅप पर ही रुकेंगी बसें
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टाॅप का निर्माण किया जा रहा है. बस स्टाॅप का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद निर्धारित ठहराव स्थल पर ही सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियां रुकेंगी. यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस के आने का इंतजार नहीं करना होगा. बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर की व्यवस्था रहेगी और शेड भी रहेगा. सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए सभी नवनिर्मित सभी बस स्टाॅप पर आकर्षक वॉल पेंटिंग भी की जाएगी.

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है पर्याप्त संख्या में बस स्टाॅप
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बस स्टॉप उपलब्ध नहीं है. बस स्टाॅप की संख्या कम होने की वजह से बसों का ठहराव निर्धारित जगह पर नहीं हो पाता है. जहां-तहां वाहनों के रुकने से यातायात की समस्या उत्पन्न होती है और सड़क दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है

250 वर्गफीट एरिया में बनेगा बस स्टाॅप
बस ठहराव स्थल पर संरचना का निर्माण पथ निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे उपयुक्त स्थलों पर किया जाना है. एक बस स्टाॅप का निर्माण 250 वर्गफीट जमीन पर होगा. प्रति बस स्टाॅप निर्माण कार्य पर लागत 1 लाख 90 हजार 300 रुपये का है.

पटना जिला में 19 बस स्टाॅप का होगा निर्माण
पटना जिला में 19 बस स्टाॅप का निर्माण किया जाना है. पटना सदर में फुलवारी शरीफ और संपतचक, पटना सिटी में फतुहा, खुषरुपुर, दनियांवा, दानापुर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज में पालीगंज, विक्रम, दुल्हिन बाजार, मसौढ़ी में पुनपुन, धनरुआ, मसौढ़ी, बाढ़ में बख्तियारपुर, अथमलगोला, मोकामा, पंडारक में बस स्टाॅप निर्माण किया जाएगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को बस ठहराव स्थल के चयन एवं निर्माण कार्य हेतु कार्यकारी एजेंसी के रुप में चयनित किया गया है.

बिहार के विभिन्न जिलों में इस प्रकार बनेगा बस स्टाॅप

जिला का नामबस स्टाॅप की संख्या
दरभंगा 29
मुजफ्फरपुर24
मधुबनी 23
गया 20
समस्तीपुर20
पश्चिमी चंपारण19
पटना 19
सिवान 17
वैशाली 17
जिला का नामबस स्टाॅप की संख्या
नालंदा15
रोहतास 14
गोपालगंज 14
भागलपुर14
पूर्णिया 14
बेगूसराय 14
भोजपुर 13
अररिया 13
जिला का नामबस स्टाॅप की संख्या
शेखपुरा3
लखीसराय5
जहानाबाद5
कैमूर9
सहरसा 9
जमुई 9
मुंगेर6
किशनगंज 7
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.