ETV Bharat / state

हरियाणा से बिहार आ रही बस सीज, यात्रियों की जान जोखिम में डाल हो रहा था परिचालन - oversize bus in barabanki

मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर मानक की धज्जियां उड़ाती ओवरलोड बसें हाइवे पर फर्राटा भरती नजर आ जाएंगी. ऐसा ही मामला बाराबंकी में एक बार फिर देखने को मिला जहां, हरियाणा के पानीपत से बिहार के दरभंगा जा रही बस में मानक के विपरीत मुसाफिर भरे हुए थे.लापरवाही की हद तो ये कि इस बस का अब तक 95 बार चालान भी हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

oversized bus going from haryana to bihar seized by rto in barabanki
oversized bus going from haryana to bihar seized by rto in barabanki
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 1:48 PM IST

पटना/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में हुए बस हादसे (Barabanki Bus Accident) के बाद भी बस संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारियों को धता बताकर मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर मानक की धज्जियां उड़ाती ओवरलोड बस मंगलवार को एक बार फिर हाइवे पर फर्राटा भर्ती पाई गई. हैरानी की बात ये है कि हरियाणा के पानीपत से चलकर बिहार के दरभंगा जा रही इस बस पर रास्ते में किसी की नजर नहीं पड़ी.

यह भी पढ़ें - बाराबंकी सड़क हादसा: सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा के हैं जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर, देखें लिस्ट

बाराबंकी पहुंची तो चेकिंग के लिए मुस्तैद प्रवर्तन टीम ने इसे रोक लिया. बस के रिकॉर्ड चेक किए गए तो अधिकारी दंग रह गए. न तो इसका फिटनेस था और न ही टैक्स जमा था. यही नहीं इस ओवरसाइज बस में 126 मुसाफिर सवार थे. लापरवाही की हद तो ये कि इस बस का अब तक 95 बार चालान भी हो चुका है, जिसमें कुछ का भुगतान हुआ है कुछ बाकी हैं. फिलहाल प्रवर्तन टीम ने इस बस को सीज कर दिया है.

बाराबंकी हादसा: बताते चलें कि बीती 28 जुलाई को पंजाब-हरियाणा से चलकर बिहार जा रही एक डबलडेकर बस का बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर कल्याणी पुल के पास बस के ओवरलोड होने से एक्सेल टूट गया था. इस बस में करीब 150 लोग सवार थे. एक्सेल टूट जाने के बाद इसकी मरम्मत के लिए बस को चालक परिचालक ने रोका था. उसके बाद मुसाफिरों को उतार कर बस के कर्मचारी इसकी मरम्मत के प्रयास में लग गए थे.

रात होने के चलते तमाम मुसाफिर बस के आगे आराम करने लगे तो तमाम मुसाफिर बस के इर्दगिर्द भी खड़े हो गए. इसी दौरान लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसमे 18 मुसाफिरों की मौत हो गई थी और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

जौनपुर हादसा: बीते मंगलवार को जौनपुर के जलालपुर थाना इलाके में सुबह बारातियों से भरी कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक बताई गई थी. इस सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया था.

विभाग चला रहा अभियान: इस घटना की गूंज राजधानी से लेकर पीएम तक पहुंची थी. उसके बाद परिवहन विभाग ने ऐसी बसों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद ने सभी प्रवर्तन टीमों को सक्रिय करते हुए सात अगस्त तक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत जिले में मोहम्मदपुर चौकी से लगाकर अहमदपुर टोल प्लाजा तक परिवहन विभाग चेकिंग कर रहा है.

मानक की धज्जियां उड़ाती मिली बस: मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सर्वेश गौतम और एआरएम रोडवेज आरएस वर्मा की संयुक्त टीम ने मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास बाला जी ट्रेवल्स की एक डबलडेकर बस को चेक किया तो वे हैरान रह गए. बस में मानक के विपरीत मुसाफिर भरे हुए थे. बस हरियाणा के पानीपत से चलकर बिहार के दरभंगा जा रही थी. ये बस करीब डेढ़ साल से बिना फिटनेस के फर्राटा भर रही थी.

यह भी पढ़ें - Barabanki Road Accident: रो-रोकर बच्ची पूछ रही एक ही सवाल, हरियाणा कमाने गए थे पापा... कब आएंगे?

ये बस ओवर साइज थी. मानक से ज्यादा ऊंची और मानक से ज्यादा लंबी-चौड़ी. इस बस का टैक्स भी बाकी है. यही नहीं इस बस का 95 बार चालान हो चुका है. जिसमें कुछ का जुर्माना जमा किया गया है बाकी तमाम बकाया है. पकड़ी गई बस संख्या UP17 AT 5340 जो बागपत जिले से पंजीकृत है. बस बागपत जिले के गुराना रोड बरौत निवासी भरत उपाध्याय के नाम से रजिस्टर्ड है.

बस की गई सीज: बस के यात्रियों को उतारकर प्रवर्तन टीम ने परिवहन निगम की बसों से उन्हें उनके गंतव्य को भिजवाने की व्यवस्था की और इस बस को सीज करते हुए पुलिस चौकी में बंद कर दिया गया. एआरटीओ प्रवर्तन डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि एआरएम रोडवेज आरएस वर्मा ने परिवहन निगम की बसों का प्रबंध कर यात्रियों को उन बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है. एआरटीओ ने बताया कि इसमें आने वाला एक लाख रुपये का खर्च विभाग बस मालिक से वसूल करेगा.

विभाग ने की कार्रवाई: एआरटीओ प्रवर्तन डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि चालान भुगतने के बाद गाड़ी को अनफिट किया जाएगा उसके बाद इसे कम्पनी में भेजकर इसे मानक साइज के अनुरूप बनवाया जाएगा. केंद्रीय मोटरयान अधिनियम की धारा 86 के तहत इस बस के परमिट निलंबन और धारा 19 के तहत ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें - फारबिसगंज के युवक की यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में मौत

पटना/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में हुए बस हादसे (Barabanki Bus Accident) के बाद भी बस संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारियों को धता बताकर मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर मानक की धज्जियां उड़ाती ओवरलोड बस मंगलवार को एक बार फिर हाइवे पर फर्राटा भर्ती पाई गई. हैरानी की बात ये है कि हरियाणा के पानीपत से चलकर बिहार के दरभंगा जा रही इस बस पर रास्ते में किसी की नजर नहीं पड़ी.

यह भी पढ़ें - बाराबंकी सड़क हादसा: सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा के हैं जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर, देखें लिस्ट

बाराबंकी पहुंची तो चेकिंग के लिए मुस्तैद प्रवर्तन टीम ने इसे रोक लिया. बस के रिकॉर्ड चेक किए गए तो अधिकारी दंग रह गए. न तो इसका फिटनेस था और न ही टैक्स जमा था. यही नहीं इस ओवरसाइज बस में 126 मुसाफिर सवार थे. लापरवाही की हद तो ये कि इस बस का अब तक 95 बार चालान भी हो चुका है, जिसमें कुछ का भुगतान हुआ है कुछ बाकी हैं. फिलहाल प्रवर्तन टीम ने इस बस को सीज कर दिया है.

बाराबंकी हादसा: बताते चलें कि बीती 28 जुलाई को पंजाब-हरियाणा से चलकर बिहार जा रही एक डबलडेकर बस का बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर कल्याणी पुल के पास बस के ओवरलोड होने से एक्सेल टूट गया था. इस बस में करीब 150 लोग सवार थे. एक्सेल टूट जाने के बाद इसकी मरम्मत के लिए बस को चालक परिचालक ने रोका था. उसके बाद मुसाफिरों को उतार कर बस के कर्मचारी इसकी मरम्मत के प्रयास में लग गए थे.

रात होने के चलते तमाम मुसाफिर बस के आगे आराम करने लगे तो तमाम मुसाफिर बस के इर्दगिर्द भी खड़े हो गए. इसी दौरान लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसमे 18 मुसाफिरों की मौत हो गई थी और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

जौनपुर हादसा: बीते मंगलवार को जौनपुर के जलालपुर थाना इलाके में सुबह बारातियों से भरी कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक बताई गई थी. इस सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया था.

विभाग चला रहा अभियान: इस घटना की गूंज राजधानी से लेकर पीएम तक पहुंची थी. उसके बाद परिवहन विभाग ने ऐसी बसों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद ने सभी प्रवर्तन टीमों को सक्रिय करते हुए सात अगस्त तक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत जिले में मोहम्मदपुर चौकी से लगाकर अहमदपुर टोल प्लाजा तक परिवहन विभाग चेकिंग कर रहा है.

मानक की धज्जियां उड़ाती मिली बस: मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. सर्वेश गौतम और एआरएम रोडवेज आरएस वर्मा की संयुक्त टीम ने मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास बाला जी ट्रेवल्स की एक डबलडेकर बस को चेक किया तो वे हैरान रह गए. बस में मानक के विपरीत मुसाफिर भरे हुए थे. बस हरियाणा के पानीपत से चलकर बिहार के दरभंगा जा रही थी. ये बस करीब डेढ़ साल से बिना फिटनेस के फर्राटा भर रही थी.

यह भी पढ़ें - Barabanki Road Accident: रो-रोकर बच्ची पूछ रही एक ही सवाल, हरियाणा कमाने गए थे पापा... कब आएंगे?

ये बस ओवर साइज थी. मानक से ज्यादा ऊंची और मानक से ज्यादा लंबी-चौड़ी. इस बस का टैक्स भी बाकी है. यही नहीं इस बस का 95 बार चालान हो चुका है. जिसमें कुछ का जुर्माना जमा किया गया है बाकी तमाम बकाया है. पकड़ी गई बस संख्या UP17 AT 5340 जो बागपत जिले से पंजीकृत है. बस बागपत जिले के गुराना रोड बरौत निवासी भरत उपाध्याय के नाम से रजिस्टर्ड है.

बस की गई सीज: बस के यात्रियों को उतारकर प्रवर्तन टीम ने परिवहन निगम की बसों से उन्हें उनके गंतव्य को भिजवाने की व्यवस्था की और इस बस को सीज करते हुए पुलिस चौकी में बंद कर दिया गया. एआरटीओ प्रवर्तन डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि एआरएम रोडवेज आरएस वर्मा ने परिवहन निगम की बसों का प्रबंध कर यात्रियों को उन बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है. एआरटीओ ने बताया कि इसमें आने वाला एक लाख रुपये का खर्च विभाग बस मालिक से वसूल करेगा.

विभाग ने की कार्रवाई: एआरटीओ प्रवर्तन डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि चालान भुगतने के बाद गाड़ी को अनफिट किया जाएगा उसके बाद इसे कम्पनी में भेजकर इसे मानक साइज के अनुरूप बनवाया जाएगा. केंद्रीय मोटरयान अधिनियम की धारा 86 के तहत इस बस के परमिट निलंबन और धारा 19 के तहत ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें - फारबिसगंज के युवक की यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.