पटना: राजधानी के खगौल-दानापुर रोड में एक बस हाईवोल्टेज बिजली की तार से टकरा गई. जिससे बस में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हाईवोल्टेज बिजली के तार से टकराई बस
बताया जाता है कि बस चालक शराब के नशे में था और खगौल रोड पर कई हाईवोल्टेज पोल गड़े हुए थे. जिसकी वजह से ड्राइवर के अनियंत्रित होने से बस बिजली के पोल से टकरा गई. इसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बस के हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रवासियों को इलाज करवाने के लिए अस्पताल भेजा.
शराब के नशे में था बस चालक
बस में बैठे प्रवासियों का कहना है कि बस में काफी ज्यादा लोग थे. जिससे बस अनियंत्रित हो रही थी और बस चालक भी शराब के नशे में था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. बता दें कि यह घटना खगौल-दानापुर रोड के पास घटित हुई है. इस रोड में कई जगह रोड पर ही हाई वोल्ट का पोल लगा हुआ है. ऐसे में हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है.