पटना: राजधानी पटना के पटनासिटी में बीच सड़क पर एक बस अचानक से पलट गयी. अगमकुआं थाना क्षेत्र जीरो माइल के पास हुए हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. बस के अंदर बैठे लोगों के बीच चीख पुकार मचने लगी. हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची. मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंचे. लोगों ने बस का शीशा तोड़कर लोगों को निकाला. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
![Patna Bus ovबस को हटाने के लिए लाया गया क्रेन.erturned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2024/bhpat03yatriyosebhraabuspalta_07012024142938_0701f_1704617978_619.jpg)
बस अनियंत्रित होकर पलट गयीः आशंका जतायी जा रही है कि ड्राइवर की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बस का ड्राइवर और खलासी भी बुरी तरह घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर व खलासी को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. बीच सड़क पर बस पलटने से जाम की स्थिति बन गयी थी. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को किनारे करवाया. इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करायी गयी.
![बस पलटी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2024/bhpat03yatriyosebhraabuspalta_07012024142938_0701f_1704617978_656.jpg)
पुलिस कर रही जांचः मिली जानकारी के अनुसार बस बैरिया बस स्टैंड से मोतिहारी के लिए खुली थी. पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी जा रही थी. जीरो माइल के पास ड्राइवर ने बस पर से अपना संतुलन खो दिया. बस बीच सड़क पर पलट गयी. हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं. स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.
![मौके पर जुटी भीड़.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2024/bhpat03yatriyosebhraabuspalta_07012024142938_0701f_1704617978_672.jpg)
"बैरिया बस स्टैंड से ओम साईं राम बस पटना से वाया मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी के लिये निकली थी. जीरो माइल गोलंबर के पास बस अचानक से अनियंत्रित हो गयी और बीच सड़क पर पलट गयी. हादसे में बस के ड्राइवर और खलासी को चोट लगी है."- चंदन सिंह, बस यूनियन के महासचिव
इसे भी पढ़ेंः Bagaha News: पटना से बगहा जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 यात्री घायल
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Motihari : मोतिहारी से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी