पटना/मसौढ़ी: जिले में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. हादसे में मसौढ़ी थाना अध्य्क्ष सीता राम साह समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
थानाअध्य्क्ष समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी
हादसा NH-83 पर तिनेरी गांव के पास का है. ये हादया तब हुआ जब मसौढ़ी पेट्रोलिंग पार्टी को जहानाबाद के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने पुलिस गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से मसौढ़ी थानाअध्य्क्ष समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. डीएसपी मसौढ़ी की माने तो मसौढ़ी पुलिस अपने पेट्रोलिंग गाड़ी से नदौल जा रही थी.
ड्राइवर हो हिरासत में ले लिया
थाना अध्य्क्ष सीता राम साह के सर में चोट आई है जिसका इलाज मसौढ़ी के निजी अस्पताल में करवाया गया है. पुलिस ने आरोपित बस ड्राइवर हो हिरासत में ले लिया है और बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है.