ETV Bharat / state

Road Accident: पंजाब से बिहार आ रही बस की ग्रेटर नोएडा में ट्रक से टक्कर, हादसे में एक बच्चे की मौत, 28 जख्मी

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात बस और ट्रक की टक्कर में करीब 28 लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक बिहार के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जहां पंजाब से बिहार जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 1:00 PM IST

ग्रेटर नोएडा में बस और ट्रक की टक्कर

पटना/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात बस और ट्रक में जोरदार टक्कर (Bus And truck Colloision In Patna) हो गई. इस हादसे में एक बिहार के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 27 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर देर रात यह हादसा हुआ था.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Saran: अपनी ही शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बस और ट्रक की टक्कर में एक बच्चे की मौत: दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिला है. इससे पहले भी कई बार भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. गुरुवार देर रात लगभग 2:30 बजे कासना थाना क्षेत्र के सिरसा कट पर लडपुरा गांव के पास बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी, जिसमें काफी लोग सवार थे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कासना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर ग्रेटर नोएडा के कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया. यहां पर एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी 27 लोगों का वहां पर इलाज चल रहा है.

11 साल के बच्चे की मौत: कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चे भी शामिल हैं. मृतक की पहचान बिहार निवासी 11 साल के आशीष के तौर पर की गई है. मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चे भी शामिल हैं. मृतक की पहचान बिहार निवासी 11 साल के आशीष के तौर पर की गई है. मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है".- संतोष शुक्ला, कासना थाना प्रभारी

27 लोग बुरी तरह से घायल: थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा कट से कुछ आगे हुआ है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह बस पंजाब से चलकर बिहार जाने के लिए सिरसा कट पर उतरकर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते बिहार जाने वाली थी. लेकिन सिरसा कट पर उतरते के बजाय उससे कुछ दूरी आगे जाकर ड्राइवर को आभास हुआ कि कट पीछे रह गया है. इसके बाद वह बस को बैक करने लगा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. बस में सवार 28 लोग घायल हो गए.

ग्रेटर नोएडा में बस और ट्रक की टक्कर

पटना/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात बस और ट्रक में जोरदार टक्कर (Bus And truck Colloision In Patna) हो गई. इस हादसे में एक बिहार के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 27 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर देर रात यह हादसा हुआ था.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Saran: अपनी ही शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बस और ट्रक की टक्कर में एक बच्चे की मौत: दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिला है. इससे पहले भी कई बार भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. गुरुवार देर रात लगभग 2:30 बजे कासना थाना क्षेत्र के सिरसा कट पर लडपुरा गांव के पास बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी, जिसमें काफी लोग सवार थे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कासना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर ग्रेटर नोएडा के कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया. यहां पर एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी 27 लोगों का वहां पर इलाज चल रहा है.

11 साल के बच्चे की मौत: कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चे भी शामिल हैं. मृतक की पहचान बिहार निवासी 11 साल के आशीष के तौर पर की गई है. मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"इस हादसे में घायल हुए 28 लोगों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चे भी शामिल हैं. मृतक की पहचान बिहार निवासी 11 साल के आशीष के तौर पर की गई है. मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है".- संतोष शुक्ला, कासना थाना प्रभारी

27 लोग बुरी तरह से घायल: थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा कट से कुछ आगे हुआ है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह बस पंजाब से चलकर बिहार जाने के लिए सिरसा कट पर उतरकर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते बिहार जाने वाली थी. लेकिन सिरसा कट पर उतरते के बजाय उससे कुछ दूरी आगे जाकर ड्राइवर को आभास हुआ कि कट पीछे रह गया है. इसके बाद वह बस को बैक करने लगा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. बस में सवार 28 लोग घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.