ETV Bharat / state

Bihar News: बिहार पुलिस में इन पदों पर बंपर भर्ती, 7808 पुलिसकर्मी होंगे बहाल - Bihar Police Headquarter

बिहार पुलिस में भर्ती के लिए तैयार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. जल्दी ही 7808 विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) ने वृस्तत योजना तैयार कर ली है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में पुलिसकर्मियों की भर्ती
बिहार में पुलिसकर्मियों की भर्ती
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 5:33 PM IST

पटना: बिहार में आगामी कुछ महीनों से 7808 पुलिसकर्मियों (Bihar Police Recruitment) की बहाली होने वाली है. यह बहाली डायल 112 के लिए होगी. इसके तहत कुल पदों में 138 पुलिस निरीक्षक, 828 पुलिस अवर निरीक्षक, 552 सहायक अवर निरीक्षक, 315 चालक हवलदार, 1065 चालक सिपाही, 990 हवलदार और 3423 सिपाही पदों पर बहाली होनी है.

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में इन पदों पर बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर भी होगी भर्ती, तैयारी पूरी: इस भर्ती प्रकिया में डेडिकेटेड आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर के लिए भी पद का सृजन किया गया है. इनमें दो एसपी, एक एएसपी. छह डीएसपी, 14 पुलिस निरीक्षक, 18 पुलिस अवर निरीक्षक, 14 सहायक अवर निरीक्षक, 9 चालक सिपाही, 34 सिपाही, एक प्रशाखा पदाधिकारी, तीन सहायक, तीन निम्न वर्गीय लिपिक और एक परिचारी शामिल हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के तरफ से तैयारी कर ली गयी है.

पहले चरण में 7808 कर्मियों की भर्ती: पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पहले चरण के तीन चक्र में 7808 कर्मियों की भर्ती की जाएगी. पहले चक्र में कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के लिए 391 कर्मियों की आवश्यकता है. दूसरे चक्र के तहत सभी 40 पुलिस जिला में डायल 112 के 400 वाहनों के संचालन के लिए 7311 कर्मियों की जरूरत बतायी गयी है. इस लिहाज से दूसरे चक्र में ड्राइवर की बहाली होगी. वहीं, आखरी चक्र में इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआइ के पदों को बहाली होगी.

दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) यानी डायल 112 को लेकर पहले चरण में बहाल होने वाले पुलिस और गैर-पुलिस संवर्ग के 7808 पदों को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है. प्लान के मुताबिक सबसे अधिक 5856 पदों पर सिपाही और चालक सिपाही की बहाली होगी. इसके अलावा 159 पदों पर इंस्पेक्टर, 887 पदों पर एसआई और 594 पदों पर ASI पदों पर बहाली होगी.

पटना: बिहार में आगामी कुछ महीनों से 7808 पुलिसकर्मियों (Bihar Police Recruitment) की बहाली होने वाली है. यह बहाली डायल 112 के लिए होगी. इसके तहत कुल पदों में 138 पुलिस निरीक्षक, 828 पुलिस अवर निरीक्षक, 552 सहायक अवर निरीक्षक, 315 चालक हवलदार, 1065 चालक सिपाही, 990 हवलदार और 3423 सिपाही पदों पर बहाली होनी है.

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में इन पदों पर बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर भी होगी भर्ती, तैयारी पूरी: इस भर्ती प्रकिया में डेडिकेटेड आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर के लिए भी पद का सृजन किया गया है. इनमें दो एसपी, एक एएसपी. छह डीएसपी, 14 पुलिस निरीक्षक, 18 पुलिस अवर निरीक्षक, 14 सहायक अवर निरीक्षक, 9 चालक सिपाही, 34 सिपाही, एक प्रशाखा पदाधिकारी, तीन सहायक, तीन निम्न वर्गीय लिपिक और एक परिचारी शामिल हैं. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के तरफ से तैयारी कर ली गयी है.

पहले चरण में 7808 कर्मियों की भर्ती: पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पहले चरण के तीन चक्र में 7808 कर्मियों की भर्ती की जाएगी. पहले चक्र में कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के लिए 391 कर्मियों की आवश्यकता है. दूसरे चक्र के तहत सभी 40 पुलिस जिला में डायल 112 के 400 वाहनों के संचालन के लिए 7311 कर्मियों की जरूरत बतायी गयी है. इस लिहाज से दूसरे चक्र में ड्राइवर की बहाली होगी. वहीं, आखरी चक्र में इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआइ के पदों को बहाली होगी.

दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) यानी डायल 112 को लेकर पहले चरण में बहाल होने वाले पुलिस और गैर-पुलिस संवर्ग के 7808 पदों को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है. प्लान के मुताबिक सबसे अधिक 5856 पदों पर सिपाही और चालक सिपाही की बहाली होगी. इसके अलावा 159 पदों पर इंस्पेक्टर, 887 पदों पर एसआई और 594 पदों पर ASI पदों पर बहाली होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.