पटना(मसौढ़ी): नगर परिषद मसौढ़ी में पिछले कई सालों के अपेक्षा इस बार लाभ का बजट पेश हुआ है. कुल 111 करोड़ 9 लाख 53 हजार का बजट पेश किया गया. जिसमें 4 करोड़ 99 लाख 93 हजार का लाभ दिखाया गया है. नगर परिषद मसौढ़ी में सभी वार्ड पार्षदों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच बुधवार को पारित बजट में विभिन्न मदों में खर्च को लेकर बजट की राशि का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश पर हमला करते-करते क्या-क्या बोल गए तेजस्वी... आप भी सुन लीजिए
नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए बजट में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जबकि कोरोना, बर्ड फ्लू, प्लेग रोग और डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए 20 लाख और जल जीवन हरियाली के मद में 80 लाख रुपये के खर्च का प्रावधान बताया गया है. जबकि सड़क, सीवरेज एवं ड्रेनेज निर्माण के लिए 33 करोड रुपए का प्रावधान है. शहर को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न तरह की मशीनरी तथा वाहन क्रय के लिए आठ करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है.
वहीं, वार्ड के अंतर्गत अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आपातकालीन कार्यों जैसे स्लैब निर्माण, नाली निर्माण और प्रकाश व्यवस्था कार्यों के लिए विभिन्न पार्षद निधि के रूप में 1 लाख प्रति वार्ड की दर से 26 लाख की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है, लिहाजा सभी वार्डों के पार्षदों में खुशी का माहौल रहा है.
बस स्टैंड का होगा निर्माण
आंतरिक संसाधन से कर वसूली से प्राप्त विभिन्न मदों में होने वाली कुल अनुमानित राशि 4 करोड़ 61 लाख 42 हजार का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पूर्वी एवं पश्चिमी बस स्टैंड के लिए जगह चिह्नित कर बस स्टैंड का निर्माण किया जाना है. जबकि इस बार के बजट में विभिन्न जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था, यूरिनल एवं कम्युनिटी शौचालय के साथ-साथ शवदाह गृह बनाने एवं वेलकम गेट बनाने समेत कई तरह की योजनाओं को रखा गया है.