ETV Bharat / state

BTET Exam Demand : शिक्षक बहाली फेस 2 के पहले BTET परीक्षा आयोजित कराने की मांग, 6 वर्षों से नहीं हुआ है EXAM

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि 6 साल से यह परीक्षा नहीं हुई है. इसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरी है. पढ़ें पूरी खबर...

BTET Exam Demand
BTET Exam Demand
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 4:00 PM IST

देखें क्या कहते हैं अभ्यर्थी.

पटना : बिहार में पिछले छह वर्षों से बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) का आयोजन नहीं हुआ है. बीटीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मानें तो साल 2017 से इस परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तरफ सरकार कहती है कि योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ योग्यता परीक्षा ही बिहार सरकार आयोजित नहीं करा रही है.

ये भी पढ़ें - BPSC Teacher Recruitment : 'सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर सभी पद भरे जाएं' .. अभ्यर्थियों ने की 'एक पोस्ट, एक रिजल्ट' की मांग

बीटेट अभ्यर्थियों ने की परीक्षा की मांग : अभ्यर्थियों का कहना है कि हर प्रदेश में राज्य सरकार साल में एक बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराती है. केंद्र सरकार भी हमेशा कराती है लेकिन बिहार सरकार ही पिछले 6 साल से राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं कराई है. हमारी राज्य सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द शिक्षक बहाली फेस 2 की वैकेंसी आने से पहले बीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाए ताकि लाखों अभ्यर्थी वंचित ना रह सकें.

''अभी हाल ही में बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले, जिसके बाद एसटीईटी की परीक्षा ली गई. इस कारण से काफी अभ्यर्थी हैं, मैं भी इस बहाली प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए वंचित रह गया. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.''- मिथलेश कुमार, बीटेट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी

2017 के बाद परीक्षा नहीं हुई : वहीं एक और अभ्यर्थी सुमन कुमार ने बताया की हाई कोर्ट ने 2015 में आदेश दिया था कि प्रदेश में हर साल बीटीईटी की परीक्षा ली जानी चाहिए. जिसके बाद 2017 में पहली बार परीक्षा ली गयी. लेकिन 2017 के बाद 6 वर्षों तक अभी तक बीटीईटी की परीक्षा नहीं हुई है. ऐसे में आगे आने वाली जो शिक्षक बहाली है, कक्षा 6 से 8 में हमलोग अप्लाई नहीं कर सकेंगे.

''केंद्र सरकार भले हर साल सीटेट परीक्षा आयोजित करती है लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण और राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होने के कारण अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं. सरकार बोलती है की युवाओं के लिए इतना रोजगार दिया जा रहा है. जब पात्रता परीक्षा का आयोजन ही नहीं किया जाएगा तो रोजगार कैसे मिलेगा.''- सुमन कुमार, बीटेट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी

'पटना हाईकोर्ट का निर्देश पालन करे सरकार' : बीटेट की तैयारी करने वाले छात्रों के समर्थन में छात्र नेता दिलीप कुमार उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद बिहार में बीटेट की परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. आखिर क्या वजह है कि सरकार इस परीक्षा का आयोजन नहीं करा रही है? इस परीक्षा का आयोजन नहीं होने से वैकेंसी जो आने वाली है, उसमें प्राइमरी वाले वंचित रह जाएंगे. इसलिए जल्द से जल्द सरकार को बीटेट परीक्षा का आयोजन कराना चाहिए. पटना हाईकोर्ट का जो निर्देश है उसके अनुरूप साल में कम से कम एक बार राज्य सरकार के स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना चाहिए. उसके बाद ही शिक्षक बहाली फेस 2 की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.

देखें क्या कहते हैं अभ्यर्थी.

पटना : बिहार में पिछले छह वर्षों से बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) का आयोजन नहीं हुआ है. बीटीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मानें तो साल 2017 से इस परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तरफ सरकार कहती है कि योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ योग्यता परीक्षा ही बिहार सरकार आयोजित नहीं करा रही है.

ये भी पढ़ें - BPSC Teacher Recruitment : 'सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर सभी पद भरे जाएं' .. अभ्यर्थियों ने की 'एक पोस्ट, एक रिजल्ट' की मांग

बीटेट अभ्यर्थियों ने की परीक्षा की मांग : अभ्यर्थियों का कहना है कि हर प्रदेश में राज्य सरकार साल में एक बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराती है. केंद्र सरकार भी हमेशा कराती है लेकिन बिहार सरकार ही पिछले 6 साल से राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं कराई है. हमारी राज्य सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द शिक्षक बहाली फेस 2 की वैकेंसी आने से पहले बीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाए ताकि लाखों अभ्यर्थी वंचित ना रह सकें.

''अभी हाल ही में बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले, जिसके बाद एसटीईटी की परीक्षा ली गई. इस कारण से काफी अभ्यर्थी हैं, मैं भी इस बहाली प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए वंचित रह गया. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.''- मिथलेश कुमार, बीटेट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी

2017 के बाद परीक्षा नहीं हुई : वहीं एक और अभ्यर्थी सुमन कुमार ने बताया की हाई कोर्ट ने 2015 में आदेश दिया था कि प्रदेश में हर साल बीटीईटी की परीक्षा ली जानी चाहिए. जिसके बाद 2017 में पहली बार परीक्षा ली गयी. लेकिन 2017 के बाद 6 वर्षों तक अभी तक बीटीईटी की परीक्षा नहीं हुई है. ऐसे में आगे आने वाली जो शिक्षक बहाली है, कक्षा 6 से 8 में हमलोग अप्लाई नहीं कर सकेंगे.

''केंद्र सरकार भले हर साल सीटेट परीक्षा आयोजित करती है लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण और राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा होने के कारण अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं. सरकार बोलती है की युवाओं के लिए इतना रोजगार दिया जा रहा है. जब पात्रता परीक्षा का आयोजन ही नहीं किया जाएगा तो रोजगार कैसे मिलेगा.''- सुमन कुमार, बीटेट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी

'पटना हाईकोर्ट का निर्देश पालन करे सरकार' : बीटेट की तैयारी करने वाले छात्रों के समर्थन में छात्र नेता दिलीप कुमार उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद बिहार में बीटेट की परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. आखिर क्या वजह है कि सरकार इस परीक्षा का आयोजन नहीं करा रही है? इस परीक्षा का आयोजन नहीं होने से वैकेंसी जो आने वाली है, उसमें प्राइमरी वाले वंचित रह जाएंगे. इसलिए जल्द से जल्द सरकार को बीटेट परीक्षा का आयोजन कराना चाहिए. पटना हाईकोर्ट का जो निर्देश है उसके अनुरूप साल में कम से कम एक बार राज्य सरकार के स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना चाहिए. उसके बाद ही शिक्षक बहाली फेस 2 की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.

Last Updated : Oct 24, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.