ETV Bharat / state

BSSC ने द्वितीय इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई, जानें कब तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म - इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा

BSSC Inter Level Exam 2023: बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अगले एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. आगे पढ़ें कब तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म.

द्वितीय इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी
द्वितीय इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 3:38 PM IST

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अगले 1 महीने के लिए विस्तारित कर दिया है. 27 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी और 11 नवंबर आवेदन की आखिरी तिथि थी जबकि 9 नवंबर रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि थी.

इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन: आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाए जाने के बाद अब अभ्यर्थी 9 दिसंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन शुल्क के साथ अपना फार्म जमा कर सकते हैं. फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसके लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

इस कारण से BSSC ने लिया फैसला: फॉर्म भरने में आ रही सर्वर की तकनीकी दिक्कत को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है. अभ्यर्थियों को काफी शिकायत थी कि फॉर्म भरने में सर्वर की समस्या हो रही है और पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है. वहीं आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन भर लें. इसके बाद समय सीमा में विस्तार नहीं किया जाएगा.

22 विभागों में वैकेंसी: आपको बता दें कि BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 22 विभागों में 12199 पदों के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं. इस वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के 5503, ईडब्ल्यूएस 120, पिछड़ा वर्ग 1377, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2083, एसटी 91, एससी 1540 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के 404 पद हैं.

उम्र सीमा: बीएसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी पदों लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है. आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्लस टू अथवा इंटर पास होना है. इसके अलावा कई पदों पर कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है.

इन बातों का रखें ध्यान: इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग की उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक लाने हैं. इसके अलावा आरक्षण की नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणी में न्यूनतम अंक में छूट का भी प्रावधान है. पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक कुमार प्रियांक का कहना है कि अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए एक महीना और समय अतिरिक्त मिल गया है. ऐसे में अब अभ्यर्थी घबराएं नहीं बल्कि शांत चित्त होकर परीक्षा के लिए तैयारी करें.

"दीपावली छठ का समय आ रहा है. ऐसे में त्योहार सेलिब्रेट करने में ही अधिक समय व्यतीत ना करें बल्कि अपनी तैयारी को और धार देने में अपना समय लगाएं. यह एक बड़ी वैकेंसी है और यदि आपकी तैयारी अच्छी है तो आप जरूर क्वालीफाई करेंगे."- कुमार प्रियांक, शिक्षक

ये भी पढ़ेंः बीएसएससी रिजल्ट: आठ साल पहले आयोजित हुई थी परीक्षा... अब जारी हुए परिणाम

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अगले 1 महीने के लिए विस्तारित कर दिया है. 27 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी और 11 नवंबर आवेदन की आखिरी तिथि थी जबकि 9 नवंबर रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि थी.

इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन: आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाए जाने के बाद अब अभ्यर्थी 9 दिसंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन शुल्क के साथ अपना फार्म जमा कर सकते हैं. फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसके लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

इस कारण से BSSC ने लिया फैसला: फॉर्म भरने में आ रही सर्वर की तकनीकी दिक्कत को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है. अभ्यर्थियों को काफी शिकायत थी कि फॉर्म भरने में सर्वर की समस्या हो रही है और पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है. वहीं आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन भर लें. इसके बाद समय सीमा में विस्तार नहीं किया जाएगा.

22 विभागों में वैकेंसी: आपको बता दें कि BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 22 विभागों में 12199 पदों के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं. इस वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के 5503, ईडब्ल्यूएस 120, पिछड़ा वर्ग 1377, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2083, एसटी 91, एससी 1540 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के 404 पद हैं.

उम्र सीमा: बीएसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी पदों लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है. आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्लस टू अथवा इंटर पास होना है. इसके अलावा कई पदों पर कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है.

इन बातों का रखें ध्यान: इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग की उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक लाने हैं. इसके अलावा आरक्षण की नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणी में न्यूनतम अंक में छूट का भी प्रावधान है. पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक कुमार प्रियांक का कहना है कि अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए एक महीना और समय अतिरिक्त मिल गया है. ऐसे में अब अभ्यर्थी घबराएं नहीं बल्कि शांत चित्त होकर परीक्षा के लिए तैयारी करें.

"दीपावली छठ का समय आ रहा है. ऐसे में त्योहार सेलिब्रेट करने में ही अधिक समय व्यतीत ना करें बल्कि अपनी तैयारी को और धार देने में अपना समय लगाएं. यह एक बड़ी वैकेंसी है और यदि आपकी तैयारी अच्छी है तो आप जरूर क्वालीफाई करेंगे."- कुमार प्रियांक, शिक्षक

ये भी पढ़ेंः बीएसएससी रिजल्ट: आठ साल पहले आयोजित हुई थी परीक्षा... अब जारी हुए परिणाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.