पटनाः बिहार के पटना में BSRTC बस सेवा में बढ़ोतरी की जाएगी. IGIMS कैंपस से बस सेवा का परिचालन शुरू किया जाएगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने IGIMS निदेशक के साथ अस्पताल कैंपस का निरीक्षण किया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि IGIMS में इलाज कराने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं. उनकी सुविधा के लिए सीटी बस का रूट प्लान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News : 'ट्रैफिक रुल्स की सख्ती का दिख रहा असर, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने लगे लोग'- परिवहन मंत्री
इस रूट के लिए चलेंगी बसेंः सचिव ने बताया कि पटना जंक्शन, दानापुर जंक्शन, गांधी मैदान और बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए मरीजों को पैदल मुख्य सड़क तक जाना नहीं पड़ेगा. बल्कि IGIMS कैंपस से ही बस की सुविधा मिलेगी. मरीजों को कैंपस से ही पटना जंक्शन सहित विभिन्न रूटों के लिए सीटी सर्विस बसों की सुविधा मिलेगी. इलाज कराकर लौटने वाले मरीजों व उनके परिजनों को गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पर भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा.
परिवन सचिव ने किया स्थल निरीक्षणः आम लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने सिटी बस सर्विस की रूट से आईजीआईएमएस कैंपस को जोड़ने का निर्णय लिया है. बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने IGIMS निदेशक बिंदे कुमार, उपनिदेशक एडमिन डॉ मनीष मंडल, अधीक्षण अभियंता, IGIMS शैलेंद्र सिंह आदि के साथ IGIMS कैंपस का निरीक्षण किया.
"IGIMS में काफी संख्या में इलाज कराने के लिए लोग आते हैं. इलाज के लिए IGIMS आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कैंपस से ही बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी. रनिंग स्टॉपेज के तहत कैम्पस से कुल 5 इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों को चलाने की योजना बनायी जा रही है. इन बसों का परिचालन कुल 20 ट्रिप में किया जाएगा." -संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव, पटना