ETV Bharat / state

Patna News: IGIMS से जल्द शुरू होगी BSRTC की बस सेवा, IGIMS आने जाने वाले मरीजों को मिलेगी सहूलियत - Bihar State Road Transport Corporation

पटना के आईजीआईएमएस में प्रतिदिन हजारों की तादाद में प्रदेश के विभिन्न इलाकों से मरीज इलाज करने पहुंचते हैं. उनके साथ उनके परिजन भी रहते हैं. मरीजों की परेशानी को देखते हुए अब उन्हें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा मिलेगी. आगे पढे़ं पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 7:15 AM IST

पटना: राजधानी पटना में आईजीआईएमएस आने वाले मरीजों को अब बीएसआरटीसी की बस सेवा का लाभ मिलेगा. बेली रोड से आईजीआईएमएस कैंपस तक पहुंचने के लिए मरीजों को पैदल ही जाना पड़ता है और वापस गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल ही रोड तक आना पड़ता है. अब मरीजों को होने वाली यह दिक्कत जल्द ही दूर होगी. मरीजों और उनके परिजनों को कैंपस से मुख्य सड़क तक जाने के लिए जल्द ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा मिलेगी.

पढ़ें-सड़कों पर अब सरपट दौड़ रही हैं बिहार परिवहन निगम की बसें, वित्तीय स्थिति में हुआ सुधार

आईजीआईएमएस कैंपस का निरीक्षण: आम लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने सिटी बस सर्विस की रुट से आईजीआईएमएस कैंपस को जोड़ने का निर्णय लिया है. बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा. आईजीआईएमएस कैंपस को सिटी बस सर्विस के नये रुट से जोड़ने व बसों का परिचालन शुरू किये जाने को लेकर बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने आईजीआईएमएस कैंपस का निरीक्षण किया.

मरीजों के लिए कैंपस से बस सुविधा: इस मौके पर उनके साथ संस्थान के निदेशक डॉ बिंदे कुमार, उपनिदेशक एडमिन डॉ मनीष मंडल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आईजीआईएमस में काफी संख्या में इलाज कराने के लिए लोग आते है. इलाज के लिए आईजीआईएमएस आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कैंपस से ही बसों की सुविधा प्रदान की जायेगी. इन बसों का परिचालन कुल 20 ट्रिप में किया जाएगा.

"आईजीआईएमएस कैंपस से बसों की सुविधा मिलने से पटना जंक्शन, दानापुर जंक्शन, गांधी मैदान और बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए मुख्य सड़क तक मरीजों को पैदल बाहर नहीं जाना पड़ेगा. रनिंग स्टॉपेज के तहत आइजीआइएमएस कैंपस से कुल 5 इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों को चलाने की योजना बनायी जा रही है."-संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

पटना: राजधानी पटना में आईजीआईएमएस आने वाले मरीजों को अब बीएसआरटीसी की बस सेवा का लाभ मिलेगा. बेली रोड से आईजीआईएमएस कैंपस तक पहुंचने के लिए मरीजों को पैदल ही जाना पड़ता है और वापस गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल ही रोड तक आना पड़ता है. अब मरीजों को होने वाली यह दिक्कत जल्द ही दूर होगी. मरीजों और उनके परिजनों को कैंपस से मुख्य सड़क तक जाने के लिए जल्द ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा मिलेगी.

पढ़ें-सड़कों पर अब सरपट दौड़ रही हैं बिहार परिवहन निगम की बसें, वित्तीय स्थिति में हुआ सुधार

आईजीआईएमएस कैंपस का निरीक्षण: आम लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने सिटी बस सर्विस की रुट से आईजीआईएमएस कैंपस को जोड़ने का निर्णय लिया है. बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा. आईजीआईएमएस कैंपस को सिटी बस सर्विस के नये रुट से जोड़ने व बसों का परिचालन शुरू किये जाने को लेकर बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने आईजीआईएमएस कैंपस का निरीक्षण किया.

मरीजों के लिए कैंपस से बस सुविधा: इस मौके पर उनके साथ संस्थान के निदेशक डॉ बिंदे कुमार, उपनिदेशक एडमिन डॉ मनीष मंडल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आईजीआईएमस में काफी संख्या में इलाज कराने के लिए लोग आते है. इलाज के लिए आईजीआईएमएस आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कैंपस से ही बसों की सुविधा प्रदान की जायेगी. इन बसों का परिचालन कुल 20 ट्रिप में किया जाएगा.

"आईजीआईएमएस कैंपस से बसों की सुविधा मिलने से पटना जंक्शन, दानापुर जंक्शन, गांधी मैदान और बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए मुख्य सड़क तक मरीजों को पैदल बाहर नहीं जाना पड़ेगा. रनिंग स्टॉपेज के तहत आइजीआइएमएस कैंपस से कुल 5 इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसों को चलाने की योजना बनायी जा रही है."-संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.