नई दिल्ली/पटना: पूरे देश में आज धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं परिवारों से कोसों दूर सरहद पर देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के जवान भी अपनी दीपावली को नाच-गाकर मना रहे हैं.
![BSF jawans celebrated Diwali on the border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4882048_bsf.jpg)
बीएसएफ जवान मना रहे हैं दीपावली
आज पूरा देश दीपावली का त्यौहार अपने परिवार के साथ मना रहा है. वहीं परिवार से दूर सीमा पर देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के जवान भी अपनी दीपावली फीका नहीं होने दे रहे. बीएसएफ जवान जहां दीपावली की शुभकामनाएं लोगों को दे रहे हैं. वहीं वे लोग खूब जोर-शोर से नाच-गा भी रहे हैं.
जवानों ने बॉर्डर पर जलाया दीप
जवान अपने सहयोगियों के साथ पटाखे जला रहे हैं. इसके अलावा जवानों ने दीपावली के अवसर पर अपने बॉर्डर वाले इलाके को ही अपना घर मानकर कर चारों दिशा में दीप जलाया और अपने सहयोगियों को शुभकामनाएं दी.