पटना : बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा आज जारी किया जाएगा. बता दें कि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी.
इन साइटों पर उपलब्ध रहेगा एडमिट कार्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेंगे. बोर्ड के मुताबिक एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध होगा. इसके साथ-साथ biharboardonline.bihar.gov.in से भी विद्यार्थी से डाउनलोड कर सकेंगे.
बीते दिनों परीक्षा की तारीख में हुआ था परिवर्तन
बोर्ड ने बीते दिनों ही परीक्षा के तारीखों में बदलाव किया था. बता दें कि बिहार बोर्ड ने परीक्षा तारीख में बदलाव के साथ ही साथ उन स्कूलों को परीक्षा शुल्क जमा करने का आखिरी मौका दिया था जिन्होंने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया था. समिति ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को 13 जनवरी 2021 तक बकाया शुल्क जमा करने का निर्देश दिया था.