पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक सह कंपार्टमेंटल परीक्षा में आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया है. बदलाव के बाद इस एग्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थी अब दस अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन https://secondary.biharboardonline.com के माध्यम से भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Bihar School Examination Board: 'टाॅप-10 विद्यार्थियों को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की हो रही पहल'
हेल्पलाइन नंबर भी किया गया है जारी : बता दें कि पहले इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 7 अप्रैल तक थी. आवेदन विद्यालयों के प्रधान के द्वारा भरा जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612 223 2074 पर संपर्क किया जा सकता है.
31 मार्च को परीक्षाफल किया गया था प्रकाशित : ज्ञात हो कि गत 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के परीक्षा फल को जारी किया गया था. इस परीक्षा में 1610657 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 1305203 विद्यार्थी सफल हुए थे. सफल छात्रों में लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियों की संख्या 6436333 थी.
BSEB ने बनाया रिकॉर्ड : ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से दसवीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में 14 से लेकर 22 तारीख तक किया गया था. वहीं बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम को 21 मार्च को जारी किया था. 21 मार्च को परिणाम जारी करने के बाद 31 मार्च को बोर्ड में मैट्रिक के परिणाम को जारी कर दिया था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस साल भी सबसे पहले परीक्षाओं को आयोजित करने और फिर उसके परिणाम घोषित करने का रिकॉर्ड बनाया है.