ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद में आमने-सामने दो परिवार, भाईयों में जमकर हुई मारपीट

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के बांस कोठी इलाके में जमीन को लेकर दो भाईयों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे.

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:00 PM IST

दोनों परिवार में मारपीट

पटना: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों में हाथापाई भी हुई. इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई के घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया.

भाई ने भाई का घर किया कब्जा

मामला दीघा थाना क्षेत्र स्थित बांस कोठी गेट नंबर 93 के पास का है. विजेंद्र राय ने बताया कि वह वर्षों से इस घर में रहते आ रहे हैं और इस जमीन के कागजात भी उन्हीं के नाम पर हैं. लेकिन, उनके चचेरे भाई प्रमोद राय कई दिनों से उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में प्रमोद राय ने उसके घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया और दीवार तोड़ दी. विजेंद्र राय की पत्नी रुखिया देवी ने कहा कि वह गांव में रहते हैं. लेकिन, रविवार को जब पटना आए तो देखा कि घर के अंदर से दीवार तोड़कर उनके चचेरे भाई के घरवालों ने अपना सामान घर में रखा हुआ है. जिसका उन्होंने विरोध किया.

परिजनों ने किया हमला

रुखिया देवी ने बताया कि उनके विरोध करने के बाद प्रमोद राय अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे. दूसरे पक्ष की ओर से प्रमोद राय की पत्नी लालती देवी ने कहा कि कमरे में उनका सामान रखा हुआ था. अचानक विजेंद्र राय के परिवार वाले आए और सारा सामान फेंकने लगे.

घर को कब्जा करने की कोशिश

दोनों परिवार आमने-सामने

दीघा थाना सब इंस्पेक्टर राजाराम कुमार ने बताया कि परिवार के बीच में जमीन विवाद का मामला है. विजेंद्र राय की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनका परिवार गांव में रहता है और जब वह यहां आते हैं तो उनके साथ प्रमोद राय और उनकी पत्नी लालती देवी मारपीट करते हैं. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से प्रमोद राय की पत्नी लालती देवी ने कहा कि यह जमीन उनकी है. लालती देवी ने पुलिस को बताया कि राजीव नगर के जमीन के बदले यह जमीन दी गई थी. लेकिन, इसका प्रमाण वह नहीं दिखा पाई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

सब इंस्पेक्टर राजाराम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो हमें स्थानीय लोगों और कागजातों को देखकर जानकारी मिल रही है यह साफ पता चल रहा है कि यह जमीन विजेंद्र राय का है. फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है, एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

पटना: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों में हाथापाई भी हुई. इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई के घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया.

भाई ने भाई का घर किया कब्जा

मामला दीघा थाना क्षेत्र स्थित बांस कोठी गेट नंबर 93 के पास का है. विजेंद्र राय ने बताया कि वह वर्षों से इस घर में रहते आ रहे हैं और इस जमीन के कागजात भी उन्हीं के नाम पर हैं. लेकिन, उनके चचेरे भाई प्रमोद राय कई दिनों से उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में प्रमोद राय ने उसके घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया और दीवार तोड़ दी. विजेंद्र राय की पत्नी रुखिया देवी ने कहा कि वह गांव में रहते हैं. लेकिन, रविवार को जब पटना आए तो देखा कि घर के अंदर से दीवार तोड़कर उनके चचेरे भाई के घरवालों ने अपना सामान घर में रखा हुआ है. जिसका उन्होंने विरोध किया.

परिजनों ने किया हमला

रुखिया देवी ने बताया कि उनके विरोध करने के बाद प्रमोद राय अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे. दूसरे पक्ष की ओर से प्रमोद राय की पत्नी लालती देवी ने कहा कि कमरे में उनका सामान रखा हुआ था. अचानक विजेंद्र राय के परिवार वाले आए और सारा सामान फेंकने लगे.

घर को कब्जा करने की कोशिश

दोनों परिवार आमने-सामने

दीघा थाना सब इंस्पेक्टर राजाराम कुमार ने बताया कि परिवार के बीच में जमीन विवाद का मामला है. विजेंद्र राय की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनका परिवार गांव में रहता है और जब वह यहां आते हैं तो उनके साथ प्रमोद राय और उनकी पत्नी लालती देवी मारपीट करते हैं. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से प्रमोद राय की पत्नी लालती देवी ने कहा कि यह जमीन उनकी है. लालती देवी ने पुलिस को बताया कि राजीव नगर के जमीन के बदले यह जमीन दी गई थी. लेकिन, इसका प्रमाण वह नहीं दिखा पाई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

सब इंस्पेक्टर राजाराम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो हमें स्थानीय लोगों और कागजातों को देखकर जानकारी मिल रही है यह साफ पता चल रहा है कि यह जमीन विजेंद्र राय का है. फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है, एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Intro:राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के बांस कोठी के गेट नंबर 93 के पास विजेंद्र राय के घर पर उनके चचेरे भाई प्रमोद राय द्वारा घर को कब्जा करने की कोशिश, और घर का सारा सामान बाहर फेंक देने का मामला सामने आया है. इस पूरे घटना के दौरान दोनों परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।


नोट- दोनों परिवार में मारपीट का विजुअल व्हाट्सएप पर है, देख लें🙏


Body:विजेंद्र राय ने बताया कि वह वर्षों से इस घर में रहते आ रहे हैं और इस जमीन का कागजात भी उन्हीं के नाम का है. लेकिन उनके चचेरे भाई प्रमोद राय द्वारा कई दिनों से घर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसको लेकर आज प्रमोद राय ने उसके घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया और दीवार तोड़ दिया. बिजेंदर राय की पत्नी रुखिया देवी ने कहा कि वह लोग गांव पर रहते हैं और जब आज वह पटना आए तो देखा कि घर के अंदर से दीवार तोड़कर प्रमोद राय के घर वालों ने अपना सामान घर में रखा हुआ है जिसका उन्होंने विरोध किया. रुखिया देवी ने बताया कि उनके विरोध के बाद प्रमोद राय परिजनों के साथ मिलकर उनकी और उनके पति के साथ मारपीट करने लगे.

दूसरे पक्ष की ओर से प्रमोद राय की पत्नी लालती देवी ने कहा कि कमरे में उनका सामान रखा हुआ था अचानक बिजेंदर राय का परिवार आकर सारा सामान फेंकने लगे.


Conclusion:दीघा थाना सब इंस्पेक्टर राजाराम कुमार ने बताया कि परिवार के बीच में जमीन विवाद का मामला है. बिजेंद्र राय की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनका परिवार गांव पर रहता है और जब वह यहां आते हैं तो उनके साथ प्रमोद राय और उनकी पत्नी लालती देवी मारपीट करते हैं जबकि दूसरे पक्ष की ओर से प्रमोद राय की पत्नी लालती देवी ने कहा कि यह जमीन उनकी है. लालती देवी ने पुलिस को बताया कि राजीव नगर के जमीन के बदले यह जमीन दी गई थी लेकिन इसका प्रमाण वह नहीं दिखा पाई. सब इंस्पेक्टर राजा राम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो हमें स्थानीय लोगों और कागजातों को देखकर जानकारी मिल रही है यह साफ पता चल रहा है कि यह जमीन विजेंद्र राय का है. फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है एफ आई आर दर्ज की गई है. मामले की छानबीन कर जो कार्रवाई करनी होगी की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.