ETV Bharat / state

वेटर की ड्रेस में आया चोर.. दुल्हन के कमरे में घुसकर उड़ाए लाखों के गहने.. CCTV में कैद हुई वारदात - Danapur rupashpur

दानापुर के रूपशपुर में दुल्हन के गहने चोरी हो गए. एक तरफ मैरेज हॉल में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था. दुल्हन मंडप में सात फेरे ले रही थी वहीं दूसरी ओर वेटर की ड्रेस में चोर उसके कमरे में घुस गया और शादी में चढ़ाए गए गहने को चुरा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पढ़ें पूरी खबर-

Danapur Crime news
वेटर की ड्रेस में आया चोर
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 2:10 PM IST

दानापुर: बिहार के दानापुर (Danapur Crime news) में चोरों ने दुल्हन के 20 लाख रुपए (20 lakh jewellery stolen) के गहने चुरा लिए. मामला रूपशपुर थाना क्षेत्र का है जहां ग्रीन हेरिटेज मैरेज हॉल में शादी समारोह चल रहा था. दुल्हन के कमरे में वेटर के यूनिफॉर्म में चोर कमरे में घुसा और ट्रॉली बैग लेकर चंपत हो गया. इस दौरान किसी की भी नजर चोर पर नहीं पड़ी. हालाकि सीसीटीवी में चोर की ये करतूत कैद हो गई.

ये भी पढ़ें- भारतीय दूल्हे से शादी के लिए फ्रांस से बेगूसराय पहुंची दुल्हन, गजब की है यह लव स्टोरी

रूपशपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड निवासी अरूण सिंह की बेटी की शादी ग्रीन हेरिटेज मैरेज हॉल में थी. बारात पटना के बोरिंग रोड से आई हुई थी. लड़के वाले दुल्हन के लिए हीरा, सोना और चांदी से भरा जेवरात ब्लू ट्रॉली बैग में लेकर आए थे. रश्म अदायगी पूरी कर जब गहनों को दुल्हन के कमरे में रखा गया तभी से एक चोर जो कि वेटर की ड्रेस में था उसे चुराने की फिराक में काफी देर से लगा था. रात के सन्नाटे में उसने बैग को दुल्हन के कमरे से उड़ा लिया.

CCTV में कैद दानापुर मैरेज हॉल से चोरी की वारदात

मैरेज हॉल के सीसीटीवी में चोर की तस्वीर ट्रॉली बैग ले जाते वक्त कैद हो गई. रात 2 बजकर 13 मिनट पर चोर बड़ी बेफिक्र होकर गहनों से भरा बैग लेकर जा रहा था. मंडप में विवाह की रस्म पूरी की जा रही थी. दुल्हन मंडप में दूल्हे के साथ फेरे ले रही थी. चोर इसी वक्त दुल्हन के कमरे में घुस गया और गहनों से भरे ट्रॉली बैग को लेकर फरार हो गया. दुल्हन के पिता अरूण सिंह ने बताया कि वारदात लगभग रात 2 बजे के आसपास की है. जो वेटर पानी पिला रहा था वहीं गहने लेकर चंपत हो गया है. इसके साथ ही दो लाइनर भी गेट के पास ही खड़े दिखाई दे रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

रूपशपुर थानाध्यक्ष मुधूसदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मैरेज हॉल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी चोर की पहचान की जा रही है. जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंच जाएगी. इस मामले में छानबीन जारी है.

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दानापुर: बिहार के दानापुर (Danapur Crime news) में चोरों ने दुल्हन के 20 लाख रुपए (20 lakh jewellery stolen) के गहने चुरा लिए. मामला रूपशपुर थाना क्षेत्र का है जहां ग्रीन हेरिटेज मैरेज हॉल में शादी समारोह चल रहा था. दुल्हन के कमरे में वेटर के यूनिफॉर्म में चोर कमरे में घुसा और ट्रॉली बैग लेकर चंपत हो गया. इस दौरान किसी की भी नजर चोर पर नहीं पड़ी. हालाकि सीसीटीवी में चोर की ये करतूत कैद हो गई.

ये भी पढ़ें- भारतीय दूल्हे से शादी के लिए फ्रांस से बेगूसराय पहुंची दुल्हन, गजब की है यह लव स्टोरी

रूपशपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड निवासी अरूण सिंह की बेटी की शादी ग्रीन हेरिटेज मैरेज हॉल में थी. बारात पटना के बोरिंग रोड से आई हुई थी. लड़के वाले दुल्हन के लिए हीरा, सोना और चांदी से भरा जेवरात ब्लू ट्रॉली बैग में लेकर आए थे. रश्म अदायगी पूरी कर जब गहनों को दुल्हन के कमरे में रखा गया तभी से एक चोर जो कि वेटर की ड्रेस में था उसे चुराने की फिराक में काफी देर से लगा था. रात के सन्नाटे में उसने बैग को दुल्हन के कमरे से उड़ा लिया.

CCTV में कैद दानापुर मैरेज हॉल से चोरी की वारदात

मैरेज हॉल के सीसीटीवी में चोर की तस्वीर ट्रॉली बैग ले जाते वक्त कैद हो गई. रात 2 बजकर 13 मिनट पर चोर बड़ी बेफिक्र होकर गहनों से भरा बैग लेकर जा रहा था. मंडप में विवाह की रस्म पूरी की जा रही थी. दुल्हन मंडप में दूल्हे के साथ फेरे ले रही थी. चोर इसी वक्त दुल्हन के कमरे में घुस गया और गहनों से भरे ट्रॉली बैग को लेकर फरार हो गया. दुल्हन के पिता अरूण सिंह ने बताया कि वारदात लगभग रात 2 बजे के आसपास की है. जो वेटर पानी पिला रहा था वहीं गहने लेकर चंपत हो गया है. इसके साथ ही दो लाइनर भी गेट के पास ही खड़े दिखाई दे रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

रूपशपुर थानाध्यक्ष मुधूसदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मैरेज हॉल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी चोर की पहचान की जा रही है. जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंच जाएगी. इस मामले में छानबीन जारी है.

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.