पटना : बिहार में कहने के लिए नीतीश सरकार ने शराबबंदी कानून लागू (Liquor ban law in Bihar) कर रखा है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. नया साल आने में अब कुछ ही दिन शेष है. शराब माफिया हो या शराब तस्कर कई तरीके से शराब का कारोबार या शराब की खेप को बिहार में लाने का कार्य कर रहे हैं. मामला पटना दानापुर के गोला रोड रिहायशी इलाके में पुलिस ने छापेमारी की. जहां एक कार की डिक्की में छुपाकर लायी गयी 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें : BJP का झंडा लगे लग्जरी कार से शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार
तस्कर मौके से फरार : पटना दानापुर छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे राज्य में बवाल मचा है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर एक्शन में है. बावजूद शराब की खरीद-बिक्री जारी है.वही देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने गोला रोड रिहायशी इलाके से छापेमारी कर एक कार की डिक्की में छुपकर लायी गयी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जबकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
"नये साल पर शराब बेचने के लिए कार की डिक्की व सीट में छुपाकर बेचने के लिए ले जा रही थी. बुधवार देर रात पुलिस गश्ती को सूचना मिली की कार में अंग्रेजी शराब है. पुलिस ने गोला रोड टी प्वाइंट के पास छापेमारी करने गयी पुलिस को देखकर कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़ा और कार चालक ने गोसाई टोला मोड़ के पास गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया." - कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष
कुल 917 कॉर्टन शराब जब्तः 20 दिसंबर को पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गांव स्थित धान गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि एक प्रेस लिखी कार संदिग्ध अवस्था में धान गोदाम से कुछ दूरी पर मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार की जांच की तो कार से कुल 17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.