पटना: बुधवार को पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया हनुमान मंदिर गेट के पीछे से एक लावारिस हालत में बैग बरामद किया. इस बैग से आरपीएफ के जवानों ने अंग्रेजी शराब की जब्ती की. शराब झारखंड में निर्मित है.
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे चेकिंग के दौरान होली पर्व के ठीक पहले से ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में अज्ञात शराब धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
‘जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत’
बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू होने के पांच साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस जंग में सख्त इम्तिहान से सामना हो रहा है. नीतीश कुमार को एक ओर इसलिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है कि पिछले कई वर्षों से शराब की होम डिलीवरी हो रही है तो दूसरी ओर पिछले महीने चार जिलों- मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, कैमूर और रोहतास में जहरीली शराब पीने से लगभग बीस लोगों की मौत हो गयी थी. इस कारण विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें: कुर्सी पर बैठने को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
सरकार पर विपक्ष है हमलावर
बिहार विधानसभा में शारबबंदी के मामले पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. साथ ही बिहार सरकार के एक मंत्री पर शराब को लेकर गंभीर आरोप लगाये गए थे. एक तरफ सरकार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से शराब की तस्करी जारी है.