पटनाः बख्तियारपुर-दानापुर रेल मंडल के बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास कर्मनाशा से अररिया जा रही 03604 डाउन श्रमिक स्पेशल ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग हो गई. जिससे ट्रेन की बोगी से तेज धुंआ निकलने लगा और वहां अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में सवार श्रमिक जैसे-तैसे ट्रेन से कूदकर भागने लगे.
जानकारी के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग से ट्रेन की बोगी में सवार श्रमिक दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे भागने लगे. हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
ये भी पढ़ेंः घर वापसी के बाद भी प्रवासी मजदूरों का दर्द नहीं हो रहा कम, क्वारंटीन सेंटरों में नहीं है व्यवस्था
आधे घंटे बाद दोबारा खुली ट्रेन
घटना के बाद में रेल प्रबंधन ने ब्रेक बाइंड को ठीक कराया और करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया. बता दें कि यदि ड्राइवर और गार्ड सही समय पर अपनी सूझबूझ नहीं दिखाते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.