ETV Bharat / state

BPSC Teacher Recruitment: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, अब हर साल शिक्षक बहाली परीक्षा होगी आयोजित - Patna News

बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अब हर साल शिक्षक बहारी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा
बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 3:08 PM IST

पटनाः बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा (teacher recruitment in bihar) के दूसरे चरण को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. 10 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की शुरुआत हो गई. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 नवंबर से ही शुरू है, जो बिना विलंब शुल्क के 14 नवंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर तक होगा. जबकि आज 10 नवंबर से शुरू हो रहा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर तक चलेगी.

बीएड और सीटेट अपीयरिंग वालों को मौका नहींः कई अभ्यर्थियों की डिमांड थी कि बीएड अपीयरिंग और सीटेट अपीयरिंग वालों को भी फॉर्म भरने का मौका दिया जाए, लेकिन आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्पष्ट इनकार कर दिया है. हालांकि यह उन्होंने जरूर कहा है कि अब हर साल बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक बहाली परीक्षा का आयोजन करेगा. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में मौखिक स्वीकृति मिल चुकी है.

हर साल होगी शिक्षक बहालीः आयोग ने बताया कि हर साल प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी. ऐसे में अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उन्हें अगले वर्ष फिर से मौका मिलेगा. हालांकि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जून में शुरू होगी. आयोग ने 24 से 26 अगस्त तक की तिथि को सुरक्षित रखा है.

बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के लिए पहले से तिथि तयः इससे पहले बीपीएससी के संयुक्त प्रिलिम्स परीक्षा के लिए 30 सितंबर मुख्य परीक्षा के लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी प्रथम सप्ताह की कुछ तिथियां को पूर्व से ही सुरक्षित रखा जा चुका है. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की ओर से मिले इस निर्णय से शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अब दोहरी खुशी है. एक तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा की है कि हर साल दो बार एसटीईटी पेपर वन और पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा. जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के बीच दोनों चरण की प्रक्रिया पूरी होगी.

नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं होने से परेशानीः दूसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया जारी है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी जो अहर्ता रखते हैं, वे आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. इधर, बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने परेशानी की बात कही है. कहा कि नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्तथियों को परेशानी हो रही है.

"दूसरे चरण की वैकेंसी में नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं है. इस वजह से टेक्निकल डिग्री धारी और बीसीए किए हुए अभ्यर्थी फॉर्म भरने में परेशान हो रहे हैं. अभ्यर्थी गणित और विज्ञान के शिक्षक बन सकते थे, लेकिन नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं होने की वजह से अभ्यर्थी दुविधा में हैं. आयोग नोटिफिकेशन स्पष्ट करे." -दीपांकर गौरव, अध्यक्ष, बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ

यह भी पढ़ेंः

Second Phase Teacher Recruitment : दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में वैकेंसी घोटाला का आरोप, शिक्षक संगठनों को BJP MLC का भी साथ

Bihar Teacher Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों ने दिया धरना, सेकंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग

'बिहार में हमलोग नौकरी बाटेंगे और BJP वाले ED और CBI से छापे मरवाएंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

पटनाः बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा (teacher recruitment in bihar) के दूसरे चरण को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. 10 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की शुरुआत हो गई. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 नवंबर से ही शुरू है, जो बिना विलंब शुल्क के 14 नवंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर तक होगा. जबकि आज 10 नवंबर से शुरू हो रहा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर तक चलेगी.

बीएड और सीटेट अपीयरिंग वालों को मौका नहींः कई अभ्यर्थियों की डिमांड थी कि बीएड अपीयरिंग और सीटेट अपीयरिंग वालों को भी फॉर्म भरने का मौका दिया जाए, लेकिन आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्पष्ट इनकार कर दिया है. हालांकि यह उन्होंने जरूर कहा है कि अब हर साल बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक बहाली परीक्षा का आयोजन करेगा. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में मौखिक स्वीकृति मिल चुकी है.

हर साल होगी शिक्षक बहालीः आयोग ने बताया कि हर साल प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी. ऐसे में अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उन्हें अगले वर्ष फिर से मौका मिलेगा. हालांकि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जून में शुरू होगी. आयोग ने 24 से 26 अगस्त तक की तिथि को सुरक्षित रखा है.

बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के लिए पहले से तिथि तयः इससे पहले बीपीएससी के संयुक्त प्रिलिम्स परीक्षा के लिए 30 सितंबर मुख्य परीक्षा के लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी प्रथम सप्ताह की कुछ तिथियां को पूर्व से ही सुरक्षित रखा जा चुका है. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की ओर से मिले इस निर्णय से शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अब दोहरी खुशी है. एक तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा की है कि हर साल दो बार एसटीईटी पेपर वन और पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा. जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के बीच दोनों चरण की प्रक्रिया पूरी होगी.

नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं होने से परेशानीः दूसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया जारी है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी जो अहर्ता रखते हैं, वे आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. इधर, बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने परेशानी की बात कही है. कहा कि नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्तथियों को परेशानी हो रही है.

"दूसरे चरण की वैकेंसी में नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं है. इस वजह से टेक्निकल डिग्री धारी और बीसीए किए हुए अभ्यर्थी फॉर्म भरने में परेशान हो रहे हैं. अभ्यर्थी गणित और विज्ञान के शिक्षक बन सकते थे, लेकिन नोटिफिकेशन स्पष्ट नहीं होने की वजह से अभ्यर्थी दुविधा में हैं. आयोग नोटिफिकेशन स्पष्ट करे." -दीपांकर गौरव, अध्यक्ष, बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ

यह भी पढ़ेंः

Second Phase Teacher Recruitment : दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में वैकेंसी घोटाला का आरोप, शिक्षक संगठनों को BJP MLC का भी साथ

Bihar Teacher Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों ने दिया धरना, सेकंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग

'बिहार में हमलोग नौकरी बाटेंगे और BJP वाले ED और CBI से छापे मरवाएंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.