पटना: नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. बीपीएससी की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के मुताबिक 5 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.
पढ़ें: बजट सत्र : शिक्षा मंत्री ने TET पास अभ्यर्थियों को दे दी बड़ी खुशखबरी
55 पदों के लिए आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ के 55 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री ले चुके अभ्यर्थी, जिनकी आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू से गुजरना होगा. जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी.
उम्मीदवार 5 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 55 पदों में से 22 पद अनारक्षित जबकि 5 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 9 अनुसूचित जाति, 11 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 6 पिछड़ा वर्ग और 2 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.