पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने साल 2020-21 में ली जाने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में कई लंबित परीक्षाओं की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही परीक्षाओं की संभावित तिथि कैलेंडर में शामिल की गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने जो परीक्षा कैलेंडर जारी किया है उसके मुताबिक दिसंबर से लेकर मार्च 2021 तक कई प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा.
1 दिसंबर से बीपीएससी का इंटरव्यू
बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक 64वीं बीपीएससी का इंटरव्यू 1 दिसंबर से संभावित है. जबकि 65 वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा 13, 14 और 20 अक्टूबर को संपन्न करायी जाएगी. इसके अलावा 66वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर को संभावित है. वहीं, इस परीक्षा के लिए आवेदन 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक लिए जाएंगे.
कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा की संभावित तिथि
- सहायक वन संरक्षक परीक्षा 1 से 10 दिसंबर
- 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 17 से 22 दिसंबर
- मोटरयान निरीक्षक परीक्षा 17-18 दिसंबर
- सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी 2021
- परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी 2021
- खनिज विकास अधिकारी परीक्षा 27- 28 फरवरी 2021
- सहायक अभियंता असैनिक परीक्षा 13-14 मार्च 2021
- सहायक अभियंता विद्युत परीक्षा 20-21 मार्च 2021
- सहायक अभियंता सैनिक परीक्षा 20- 21 मार्च 2021
- सहायक अभियंता यांत्रिक परीक्षा 20-21 मार्च 2021
बता दें कि इनमें से कई वैकेंसी को लेकर अभ्यर्थी कई बार प्रदर्शन कर चुके थे. हाल के दिनों में भी परीक्षा के आयोजन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बीपीएससी गेट पर प्रदर्शन किया था. बीपीएससी के मुताबिक कोरोना के कारण परीक्षाओं के आयोजन में देरी हुई है. लेकिन अब उम्मीद है कि कैलेंडर के मुताबिक सभी परीक्षाओं का आयोजन जल्द करा लिया जाएगा.