पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर से होने वाली बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा स्थगित कर दिया है. बीपीएससी ने नोटिस जारी कर सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया है. बता दें कि 22 दिसंबर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के लिए परीक्षा होने वाली थी. पटना हाईकोर्ट ने नियमावली पर तलब किया है. इसके बाद यह फैसला आया है. शुक्रवार को आयोग ने परीक्षा स्थगित को लेकर नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः Bihar SSC 2022 : सीजीएल परीक्षा को लेकर जारी एडमिट कार्ड में सुधार, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
40 हजार 506 पदों पर होगी बहालीः सरकारी विद्यालयों में प्रधान शिक्षक मिलने में और देर हो सकती है. आयोग (Bihar Public Service Commission) ने प्रधान शिक्षक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. लिखित परीक्षा 22 दिसंबर से होने वाली थी. आयोग ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित होने की सूचना जारी की है. हालांकि इसके पीछे हाईकोर्ट की टिप्पणी है. शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने 40 हजार 506 पदों के लिए होने वाली प्रधान शिक्षक भर्ती नियमावली पर सवाल उठाया था. कोर्ट ने कहा था कि यह ठीक नहीं है इसे फिर से बनाएं. इसके बाद ही बीपीएससी ने परीक्षा स्थगित करने का नोटिस दिया है.
निगेटिव मार्किंग हैः बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती (bpsc headmaster recruitment exam 2022) परीक्षा 22 दिसंबर को होने वाली थी. हलांकि किसी कारण से यह परीक्षा स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इस यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसकी टाइमिंग होगी दोपहर में 12 से 2 बजे की. एग्जाम राज्य के 13 जिलों में आयोजित कराया जाएगा. एग्जाम 150 अंक का होगा. इसमें 75 प्रतिशत अंक जनरल स्टडीज के होंगे जो 75 मार्क्स के होंगे. दूसरे 75 अंक के प्रश्न डीएलएड विषयों के होंगे. कमीशन ने परीक्षा पैटर्न के बारे में ये भी बताया कि एग्जाम ओएमआर शीट पर लिया जाएगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है.