पटना: राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 96 अभ्यर्थियों को विभिन्न मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थापित किया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 2017 में मेडिकल कॉलेजों में सहायक अध्यापक पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 96 अभ्यर्थी परीक्षा पास करने में सफल रहे. इनकी कॉउंसलिंग और मूल प्रमाणपत्र की जांच के बाद, अब इन्हें राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित किया गया है. हड्डी रोग के कुल 17, स्त्री प्रसव रोग के 36 और सर्जरी विभाग के 43 सहायक प्राध्यापक नियुक्त किए गए हैं.
राज्य सरकार ती करफ से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चयनित और पदस्थापित सहायक अध्यापकों को मूल कोटि का वेतन 67,700 से 1,64,800 का वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सरकारी सेवकों को मान्य अन्य भत्तों का भुगतान भी इन्हें किया जाएगा.