ETV Bharat / state

BPSC अभ्यर्थियों ने BJP ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन, की 'उम्र' सीमा बढ़ाने की मांग

एनडीए की सरकार में भाजपा मजबूत स्थित में है, जिसके चलते अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा ऑफिस के सामने पहुंच रहे हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा कि संयुक्त परीक्षा कराए जाने से परीक्षा में शामिल होने के मौके कम हुए हैं. सरकार उम्र सीमा बढ़ाए, जिससे तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले.

Protest at bjp office
भाजपा ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करते बीपीएससी अभ्यर्थी.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:25 PM IST

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बार चूंकि भाजपा मजबूती के साथ सरकार में है इसलिए मांग करनेवाले छात्र भी विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी ऑफिस पहुंच रहे हैं.

पिछले दिनों नर्सिंग पास छात्र-छात्राओं ने बीजेपी ऑफिस के सामने नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. गुरुवार को बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय के सामने उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

संयुक्त परीक्षा से हो रही परेशानी
बीपीएससी अभ्यर्थी पी.एन. भारती ने कहा "बीपीएससी वर्ष 2008 से लगातार संयुक्त परीक्षा का आयोजन कर रहा है. जिसमें एक बार में चार साल के पोस्ट को लेकर परीक्षाएं हो रही हैं, जिससे हमलोगों को दिक्कत हो रही है. उम्र सीमा नहीं बढ़ाई जा रही है. अन्य राज्यों में ऐसा करने पर उम्र सीमा बढ़ा दी जा रही है, जिससे पुराने अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं होती. हमलोग उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से भी मिले हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उम्र सीमा के बारे में विचार होगा. हमलोग बीजेपी ऑफिस आए हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मिलकर अपनी मांग रखना चाहते थे."

देखें रिपोर्ट

बीपीएससी अभ्यर्थी खालिद अनवर ने कहा "हमलोगों की मांग जायज है. बीपीएससी परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाई जाए, जिससे हम जैसे अभ्यर्थी को मौका मिले. संयुक्त परीक्षा शुरू होने से अभ्यर्थियों ने अभी तक 11 मौके खोये हैं, जिससे सिविल सेवा की तैयारी करनेवाले छात्र मायूस हैं. भाजपा के नेता हमारी मांग पूरा करेंगे इसी आशा और उम्मीद से यहां पहुंचे हैं."

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बार चूंकि भाजपा मजबूती के साथ सरकार में है इसलिए मांग करनेवाले छात्र भी विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी ऑफिस पहुंच रहे हैं.

पिछले दिनों नर्सिंग पास छात्र-छात्राओं ने बीजेपी ऑफिस के सामने नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. गुरुवार को बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय के सामने उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

संयुक्त परीक्षा से हो रही परेशानी
बीपीएससी अभ्यर्थी पी.एन. भारती ने कहा "बीपीएससी वर्ष 2008 से लगातार संयुक्त परीक्षा का आयोजन कर रहा है. जिसमें एक बार में चार साल के पोस्ट को लेकर परीक्षाएं हो रही हैं, जिससे हमलोगों को दिक्कत हो रही है. उम्र सीमा नहीं बढ़ाई जा रही है. अन्य राज्यों में ऐसा करने पर उम्र सीमा बढ़ा दी जा रही है, जिससे पुराने अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं होती. हमलोग उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से भी मिले हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उम्र सीमा के बारे में विचार होगा. हमलोग बीजेपी ऑफिस आए हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मिलकर अपनी मांग रखना चाहते थे."

देखें रिपोर्ट

बीपीएससी अभ्यर्थी खालिद अनवर ने कहा "हमलोगों की मांग जायज है. बीपीएससी परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाई जाए, जिससे हम जैसे अभ्यर्थी को मौका मिले. संयुक्त परीक्षा शुरू होने से अभ्यर्थियों ने अभी तक 11 मौके खोये हैं, जिससे सिविल सेवा की तैयारी करनेवाले छात्र मायूस हैं. भाजपा के नेता हमारी मांग पूरा करेंगे इसी आशा और उम्मीद से यहां पहुंचे हैं."

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.