पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कुल 4037 अभ्यर्थियों को सफलता हाथ लगी है. इसका आयोजन 30 सितंबर को किया गया था. प्रदेश भर में 488 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा को लेकर 28 अक्टूबर को अंतिम आंसर की भी जारी कर दी गई थी. इसके साथ ही यह तय हो गया था कि अब बस परीक्षा परिणाम जारी करने भर की देरी है. ऐसे में शुक्रवार को देर शाम आयोग ने पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया. पूर्व में भी आयोग की ओर से दिसंबर तक परिणाम आने की जानकारी दी गई थी.
यहां देखें परिणाम : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से परिणाम जारी करने के बाद इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट वाले टैब में क्लिक कर अपना परिणाम देख पाएंगे.
28 अक्टूबर को जारी हुई थी फाइनल आंसर की: मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के आंसर की के लिए 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आपत्ति मांगी गई थी. उसके बाद अभ्यर्थियों की ओर से आंसर की को लेकर आपत्तियां दर्ज की गई. आपत्तियों की समीक्षा के बाद 28 अक्टूबर को फाइनल आंसर की जारी की गई, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. अब इसके बाद सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करना ही बच गया था.
30 सितंबर को हुई थी परीक्षा : 69वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में पूरे प्रदेश भर में 270412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं सूबे से बाहर से भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. सूबे में 488 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और सिर्फ पटना में 35 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. पटना में कुल 23752 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बीपीएससी की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 475 रिक्तियों को भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें :
BPSC 69th Prelims Exam को लेकर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, एक्जाम देने से पहले जानें ये डिटेल्स