पटना: राजधानी पटना में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चियों के मौत हो गई है. घटना शास्त्री नगर इलाके में स्थित आसरा गृह सेंटर होम की है. जहां आसरा गृह सेंटर होम में खिचड़ी खाने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं 9 लड़कियों को गंभीर हालत में पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है.
7 नवंबर को पहली मौतः जानकारी के अनुसार 7 नंवबर को एक लड़की की मौत हुई थी. दूसरी मौत 10 नवंबर को हुई थी. अन्य लड़कियों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक लड़कियों को डायरिया हो गया है. पेट खराब और उल्टी हो रही है. कई लड़कियां बार-बार बेहोश हो रही है.
मंत्री ने दिया जांच का आदेशः दो लड़कियों की मौत की सूचना है लेकिन समाज कल्यान मंत्री ने एक की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा की शाम बच्चियों ने खिचड़ी खायी थी. फूड प्वाइंजनिंग होने के कारण एक लड़की की मौत हो गयी थी. इसके बाद 10 लड़कियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. घटना लेकर मंत्री ने कहा कि इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
"छठ पूजा की शाम फूड प्वाइजनिंग से एक लड़की की मौत होने के बाद 10 लड़कियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." -मदन साहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार
डीएम ने जांच टीम गठित कीः इधर, पटना डीएम चंद्रशेखर ने भी जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खिचड़ी खाने के कारण 30 से अधिक बच्ची बीमार हुई थी जिसमें 9 की हालत गंभीर हो गयी थी. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि एडीएम के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. आसरा गृह में प्रतिनियुक्ति एएनएम रेखा सिंह ने बताया कि यहां अभी 44 बच्चियों मौजूद हैं. स्थिति सामान्य है. सभी बच्चियां खेल कूद रही हैं. खाने में चावल और चोखा दिया गया है.
"30 से अधिक लोग खिचड़ी खाने के बाद बीमार पड़ गए थे, जिसमें 9 की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पीएमसीएच में एडमिट कराया गया. एडीएम के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -डॉक्टर चंद्रशेखर, डीएम, पटना
सचिवालय एसडीपीओ मौके पर पहुंचेः इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ साकेत कुमार मौके पर पहुंचे. बताया है कि जिलाधिकारी के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है. 30 से अधिक बच्ची बीमार हुई थी जिसमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी है. 9 बच्चियों का इलाज पटना के पीएमसीएच में जिला प्रशासन की देखरेख में कराया जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद यहां एक मेडिकल टीम का भी सेंटर होम में गठन किया गया है. एक एंबुलेंस एक डॉक्टर और एक एएनएम की टीम को बैठाया गया है.
"घटना के बाद पटना जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दिया है. एडीएम के नेतृत्व में जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में एजेंसी की गड़बड़ी सामने आई है. हालांकि पटना जिलाधिकारी ने साफ तौर से कहा है कि जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी." -साकेत कुमार, एसडीपीओ, सचिवालय
यह भी पढ़ेंः