ETV Bharat / state

BPSC Interview: बीपीएससी 67वीं बैच की बहाली के लिए आज से इंटरव्यू राउंड शुरू, भरे जाएंगे कुल 802 प्रशासनिक पद - Bihar Public Service Commission

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आज से शुरू हो गया है. इस इंटरव्यू के 802 प्रशासनिक पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. पढ़िये विस्तार से...

बीपीएससी 67वीं परीक्षा का इंटरव्यू राउंड
बीपीएससी 67वीं परीक्षा का इंटरव्यू राउंड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 11:03 AM IST

पटना: बीपीएससी 67वीं परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के लिए आज 9 अक्टूबर से इंटरव्यू राउंड शुरू हो रहा है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत कुल 24 श्रेणियों में 802 पद भरे जाएंगे. जिसमें सब डिविजनल बैकवार्ड वेलफेयर क्लास ऑफिसर के 139 पद हैं. इसके अलावा रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के 133 पद शामिल है.

पढ़ें-BPSC Interview Preparation: अगर आप BPSC 67th CCE Interview की तैयारी कर रहे हैं तो, इस खबर को जरूर पढ़ें

भरे जाएंगे ये प्रशासनिक पद: बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के 88 पद, डीएसपी के 20 पद, असिस्टेंट प्लैनिंग ऑफीसर के 52 पद, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के 21 पद, लेबर एनफोर्समेंट ऑफीसर के 65 पद, म्युनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 110 पद, रेवेन्यू ऑफिसर के 36 पद, ब्लॉक शेड्यूल ट्राइब वेलफेयर ऑफिसर के 52 पद शामिल है.

पिछले साल हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा: बता दें कि 67वीं बीपीएससी के लिए प्रेलिम्स परीक्षा का पहली बार आयोजन 8 में 2022 को हुआ था. जिसमें क्वेश्चन पेपर लीक होने के कारण बीपीएससी की बहुत फजीहत हुई थी. आयोग के अध्यक्ष को बदलना पड़ा था और उसके बाद परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए गए नेगेटिव मार्किंग लाई गई, और फिर इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 30 सितंबर 2022 को संपन्न हुई.

मेंस में 2104 अभ्यर्थी हुए सफल: प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस की परीक्षा 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को 3 दिनों में संपन्न हुई. मेंस में कुल 2104 अभ्यर्थी सफल हुए जो इंटरव्यू राउंड के लिए सम्मिलित हो रहे हैं. वैकेंसी के तुलना में लगभग ढाई गुना मांस का रिजल्ट जारी किया गया और अलग-अलग दिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू का डेट है.

इंटरव्यू के लिए क्या है जरूरी: बीपीएससी जैसे सिविल सर्विसेज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक कुमार प्रियांक का कहना है कि इंटरव्यू के लिए शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि उनका बॉडी लैंग्वेज कॉन्फिडेंट हो. अभ्यर्थी शालीन पोशाक पहन कर जाएं और ऐसा पोशाक ना पहने की इंटरव्यू में उन्हें असहज होना पड़े. स्नातक के अपने मुख्य विषय के बारे में अच्छे से तैयारी कर लें और जिन सवालों का जवाब पता हो उसी का जवाब दे अन्यथा विनम्रता से सॉरी बोलकर कहें कि इसका जवाब नहीं पता. इंटरव्यू के दौरान यह विशेष ध्यान रखें कि आपको सरकार के किसी योजनाओं की आलोचना नहीं करनी है बल्कि वह कैसे बेहतर हो सके इस पर राय देनी है.

"इंटरव्यू के दौरान अपनी जाति धर्म और वर्ग को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए बगैर निष्पक्ष तरीकों से बातों को रखना है. इंटरव्यू बोर्ड के सवालों का जवाब देते समय चेहरे पर पूरी विनम्रता रखना है."- कुमार प्रियांक, शिक्षक

ये भी पढ़ेंः BPSC PT Exam : चार पदों के लिए संयुक्त पीटी परीक्षा, अभ्यर्थियों का सवाल- 'सभी पदों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क क्यों?'

ये भी पढ़ेंः 67वीं BPSC रिजल्ट में धांधली के आरोप: बोले गुरु रहमान- 'पूछे गए थे गलत प्रश्न'

पटना: बीपीएससी 67वीं परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के लिए आज 9 अक्टूबर से इंटरव्यू राउंड शुरू हो रहा है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत कुल 24 श्रेणियों में 802 पद भरे जाएंगे. जिसमें सब डिविजनल बैकवार्ड वेलफेयर क्लास ऑफिसर के 139 पद हैं. इसके अलावा रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के 133 पद शामिल है.

पढ़ें-BPSC Interview Preparation: अगर आप BPSC 67th CCE Interview की तैयारी कर रहे हैं तो, इस खबर को जरूर पढ़ें

भरे जाएंगे ये प्रशासनिक पद: बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के 88 पद, डीएसपी के 20 पद, असिस्टेंट प्लैनिंग ऑफीसर के 52 पद, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के 21 पद, लेबर एनफोर्समेंट ऑफीसर के 65 पद, म्युनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 110 पद, रेवेन्यू ऑफिसर के 36 पद, ब्लॉक शेड्यूल ट्राइब वेलफेयर ऑफिसर के 52 पद शामिल है.

पिछले साल हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा: बता दें कि 67वीं बीपीएससी के लिए प्रेलिम्स परीक्षा का पहली बार आयोजन 8 में 2022 को हुआ था. जिसमें क्वेश्चन पेपर लीक होने के कारण बीपीएससी की बहुत फजीहत हुई थी. आयोग के अध्यक्ष को बदलना पड़ा था और उसके बाद परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए गए नेगेटिव मार्किंग लाई गई, और फिर इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 30 सितंबर 2022 को संपन्न हुई.

मेंस में 2104 अभ्यर्थी हुए सफल: प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस की परीक्षा 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को 3 दिनों में संपन्न हुई. मेंस में कुल 2104 अभ्यर्थी सफल हुए जो इंटरव्यू राउंड के लिए सम्मिलित हो रहे हैं. वैकेंसी के तुलना में लगभग ढाई गुना मांस का रिजल्ट जारी किया गया और अलग-अलग दिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू का डेट है.

इंटरव्यू के लिए क्या है जरूरी: बीपीएससी जैसे सिविल सर्विसेज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक कुमार प्रियांक का कहना है कि इंटरव्यू के लिए शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि उनका बॉडी लैंग्वेज कॉन्फिडेंट हो. अभ्यर्थी शालीन पोशाक पहन कर जाएं और ऐसा पोशाक ना पहने की इंटरव्यू में उन्हें असहज होना पड़े. स्नातक के अपने मुख्य विषय के बारे में अच्छे से तैयारी कर लें और जिन सवालों का जवाब पता हो उसी का जवाब दे अन्यथा विनम्रता से सॉरी बोलकर कहें कि इसका जवाब नहीं पता. इंटरव्यू के दौरान यह विशेष ध्यान रखें कि आपको सरकार के किसी योजनाओं की आलोचना नहीं करनी है बल्कि वह कैसे बेहतर हो सके इस पर राय देनी है.

"इंटरव्यू के दौरान अपनी जाति धर्म और वर्ग को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए बगैर निष्पक्ष तरीकों से बातों को रखना है. इंटरव्यू बोर्ड के सवालों का जवाब देते समय चेहरे पर पूरी विनम्रता रखना है."- कुमार प्रियांक, शिक्षक

ये भी पढ़ेंः BPSC PT Exam : चार पदों के लिए संयुक्त पीटी परीक्षा, अभ्यर्थियों का सवाल- 'सभी पदों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क क्यों?'

ये भी पढ़ेंः 67वीं BPSC रिजल्ट में धांधली के आरोप: बोले गुरु रहमान- 'पूछे गए थे गलत प्रश्न'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.