पटना: राजधानी पटना में सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक कुमार प्रियांक ने बताया कि इंटरव्यू में जाने से पहले अभ्यर्थियों के मन में उनका आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है. यह फर्क नहीं पड़ता कि आप किस वर्ग से आते हैं या फिर आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है. आपको अपने आप में कहीं से भी हीन महसूस नहीं करना है. आत्मविश्वास से पूरे विनम्रता के साथ आंखों में आंखें डालकर इंटरव्यू बोर्ड में सवालों का जवाब देने चाहिए.
ये भी पढ़ें- BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2104 उम्मीदवार हुए सफल
आपकी हर हरकत पर बोर्ड की होती है नजरः कुमार प्रियांक ने बताया कि अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए फॉर्मल पोशाक पहन कर जाना चाहिए. भड़कीला पोशाक नहीं पहनें. महिला और पुरुष अभ्यर्थी के पोशाक से उनकी शालीनता नजर आनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए उन्होंने कहा कि अधिक गर्मी है और टाई पहनने की आदत नहीं है तो फॉर्मल शर्ट और फॉर्मल पैंट में ही जाएं. कुछ ऐसा ना हो कि आप अपने कपड़े की वजह से इंटरव्यू के दौरान असहज महसूस करें. आपकी हर हरकत पर इंटरव्यू बोर्ड की पैनी नजर होती है. महिला अभ्यर्थी साड़ी अथवा सलवार सूट में जाएं.
आईक्यू चेक करने के लिए बोर्ड पूछ सकता है ऐसे सवाल: कुमार प्रियांक ने कहा कि इंटरव्यू के लिए जरूरी है कि ग्रेजुएशन में आपका जो मुख्य सब्जेक्ट रहा है उस पर आपका कमांड हो. ऑप्शनल विषय की भी अच्छी जानकारी आवश्यक है. उन्होंने बताया कि प्रीलिम्स और मेंस में आपका रोल नंबर क्या था यह भी याद रखें क्योंकि आपका आईक्यू चेक करने के लिए आपका एडमिट कार्ड में आपका रोल नंबर क्या था, सेंटर कहां पड़ा था, पूछा जा सकता है. इंटरव्यू के दौरान यदि कोई सवाल नहीं आता है तो पूरे विनम्रता के साथ सॉरी कहते हुए बताएं कि इसका जवाब उन्हें नहीं पता. जिन सवालों का जवाब जानते हैं पूरे कॉन्फिडेंस से उसे बताएं.
अभ्यर्थी को निष्पक्ष नजरिया रखना चाहिएः प्रियांक कुमार ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान यदि किसी सवाल का जवाब नहीं पता है तो बेवजह का बात बनाकर ना घूमाएं. यह आपके लिए नेगेटिव चला जाता है. इंटरव्यू बोर्ड में 5 सदस्य होते हैं जिसमें एक अध्यक्ष होते हैं. इंटरव्यू में यह भी ध्यान रखना होता है कि सरकार की योजनाओं की आलोचना नहीं करनी है. उसके क्रियान्वयन के रास्ते बताने होते हैं. इंटरव्यू के दौरान आपके सवालों के जवाबों से कहीं भी यह नहीं झलकना चाहिए कि आप पूर्वाग्रह से ग्रसित है. चाहे जाति का मसला हो या धर्म से संबंधित सवाल, किसी में भी आप एक पक्ष की तरफ झुकाव नहीं दिखाएंगे.
कब से है इंटरव्यूः बीपीएससी 67 वीं के 802 पदों के लिए इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 9 अक्टूबर से होने जा रही है. 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक इंटरव्यू चलेगा. मेंस में क्वालिफाइड हुए 2104 अभ्यर्थी इस इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे. अलग-अलग दिन उनका इंटरव्यू बीपीएससी मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी.
ये भी पढ़ेंः 67वीं BPSC रिजल्ट में धांधली के आरोप: बोले गुरु रहमान- 'पूछे गए थे गलत प्रश्न'