ETV Bharat / state

पटना रेलवे स्टेशन पर लगाया गया बोतल क्रशर मशीन, लोगों को मिल रहा गिफ्ट वाउचर - पटना बोतल क्रशर मशीन

पटना रेलवे स्टेशन पर बोतल क्रशर मशीन लगाया गया है. इस मशीन में प्लास्टिक की बोतल डालते ही वैलेट में प्रति बोतल पांच रुपये या बस टिकट की धनराशि और गिफ्ट वाउचर लोगों को मिलता है.

Bottle crusher machine in patna
Bottle crusher machine in patna
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 6:42 PM IST

पटना: राजधानी में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के डिब्बे में खाली प्लास्टिक की बोतलें काफी मात्रा में सड़कों पर फेंकी रहती है. जिससे शहर में या रेलवे स्टेशन के आसपास कचरे का अंबार लगा रहता है. साथ ही पर्यावरण भी दूषित होता है. वहीं पटना जंक्शन के दोनों तरफ करबिगहिया और हनुमान मंन्दिर गेट एक के पास रेलवे प्रशासन ने बोतल क्रशर मशीन लगा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम किया है.

लोगों को मिलती है धनराशि
जो लोग पानी की बोतल पीकर सड़कों और स्टेशनों पर फेंक देते थे, वो सिर्फ शहर और स्टेशन को ही गंदा नहीं करते हैं. बल्कि पर्यावरण को भी दूषित करते हैं. लेकिन रेलवे प्रशासन की मशीन लगाने की पहल सराहनीय है. इसे बायो क्रश की कंपनी ने लगाया है. इस मशीन में प्लास्टिक की बोतल डालते ही ई-वॉलेट में प्रति बोतल पांच रुपये या बस टिकट की धनराशि और गिफ्ट वाउचर लोगों को मिलता है.

Patna railway station
जानकारी देते ऑपरेटर

ई-वॉलेट में भुगतान
इस मशीन में खास सुविधा भी मौजूद है. अगर आप इस मशीन में पानी की बोतल डालेंगे तो, उसमें आपको अपने मोबाइल नंबर की एंट्री करनी होती है. एंट्री करने के बाद उस मशीन में बोतल डालने पर फोन के ई-वॉलेट में भुगतान राशि मिल जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैक्सीन के ड्राई रन का लिया जायजा, प्रधान सचिव भी रहे मौजूद

बोतलों से बनाई जा रही टी-शर्ट
बता दें इन बोतलों से टी-शर्ट भी बनाई जा रही है. मुंबई की कंपनी इससे टी-शर्ट बना रही है. यहां क्रशर मशीन में जितनी बोतलें क्रश होती है, उसे निकाल कर कंपनी में भेजी जाती है और वहां से टी-शर्ट बन कर आती है. कर्मचारी को भी यह टी-शर्ट पहनने को दिया जाता है. साथ ही यह मार्केट में भी उपलब्ध है.

पटना: राजधानी में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के डिब्बे में खाली प्लास्टिक की बोतलें काफी मात्रा में सड़कों पर फेंकी रहती है. जिससे शहर में या रेलवे स्टेशन के आसपास कचरे का अंबार लगा रहता है. साथ ही पर्यावरण भी दूषित होता है. वहीं पटना जंक्शन के दोनों तरफ करबिगहिया और हनुमान मंन्दिर गेट एक के पास रेलवे प्रशासन ने बोतल क्रशर मशीन लगा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम किया है.

लोगों को मिलती है धनराशि
जो लोग पानी की बोतल पीकर सड़कों और स्टेशनों पर फेंक देते थे, वो सिर्फ शहर और स्टेशन को ही गंदा नहीं करते हैं. बल्कि पर्यावरण को भी दूषित करते हैं. लेकिन रेलवे प्रशासन की मशीन लगाने की पहल सराहनीय है. इसे बायो क्रश की कंपनी ने लगाया है. इस मशीन में प्लास्टिक की बोतल डालते ही ई-वॉलेट में प्रति बोतल पांच रुपये या बस टिकट की धनराशि और गिफ्ट वाउचर लोगों को मिलता है.

Patna railway station
जानकारी देते ऑपरेटर

ई-वॉलेट में भुगतान
इस मशीन में खास सुविधा भी मौजूद है. अगर आप इस मशीन में पानी की बोतल डालेंगे तो, उसमें आपको अपने मोबाइल नंबर की एंट्री करनी होती है. एंट्री करने के बाद उस मशीन में बोतल डालने पर फोन के ई-वॉलेट में भुगतान राशि मिल जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैक्सीन के ड्राई रन का लिया जायजा, प्रधान सचिव भी रहे मौजूद

बोतलों से बनाई जा रही टी-शर्ट
बता दें इन बोतलों से टी-शर्ट भी बनाई जा रही है. मुंबई की कंपनी इससे टी-शर्ट बना रही है. यहां क्रशर मशीन में जितनी बोतलें क्रश होती है, उसे निकाल कर कंपनी में भेजी जाती है और वहां से टी-शर्ट बन कर आती है. कर्मचारी को भी यह टी-शर्ट पहनने को दिया जाता है. साथ ही यह मार्केट में भी उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.