पटना: पटना जंक्शन को हाईटेक बनाने की दिशा में स्टेशन पर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कई नई मशीनों को लगाया गया. प्लेटफार्म नंबर-1 पर हाईटेक तकनीक वाली दो बोतल क्रशर मशीन लगाए गए. ताकि यात्री खाली पानी के बोतल को इधर-उधर ना फेंके. उसे क्रशर मशीन में डालें, जिससे स्टेशन की साफ-सफाई बनी रहेगी. लेकिन, फिलहाल दोनों ही मशीनें खराब पड़ी हुई हैं.
क्रशर मशीन में मिलता है डिस्काउंट
बोतल क्रशर मशीन में डालने पर यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर देना होता है. जिस पर उन्हें डिस्काउंट मिलता है. ये डिस्काउंट जंक्शन परिसर के आसपास के आईआरसीटीसी के स्टॉल पर उन्हें खरीदारी के लिए मिलता है. लेकिन वर्तमान में दोनों बोतल क्रशर मशीन खराब होने के कारण पटना जंक्शन पर आने वाले यात्री इस सुविधा से मरहूम हैं.
दोनों मशीनें हैं बंद
पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर लगे दोनों बोतल क्रशर मशीन में से एक का डिस्प्ले तक टूटा हुआ है और उसका बॉटल स्टोरेज कैपेसिटी पूरा भरा हुआ है. वहीं, दूसरे बोतल क्रशर मशीन का डिस्प्ले ऑफ है और वो भी पूरी तरह बंद है.
स्टेशन परिसर पर इस मशीन को लाखों की लागत से लगाया गया था, ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके और लोग सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल को क्रशर मशीन में डालकर रिवार्ड ले सकें. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण ये मशीनें बुरी हालत में पड़ी हुई हैं.