पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पेड़-पानी-जिंदगी की थीम पर पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. मेले का उद्धघाटन पटना के कई स्कूल के प्रिंसिपल ने मिलकर किया. जिसके बाद मेले के आयोजक अमित झा ने सभी प्रिंसिपल को सम्मानित भी किया. बता दें कि यह मेला 18 नवंबर तक चलेगा.
110 प्रकाशकों ने लगाया स्टॉल
पुस्तक मेले के आयोजक अमित झा ने बताया कि इस बार मेले की थीम पेड़-पानी-जिंदगी है. इसलिए मेला परिषद को हरे भरे पेड़-पौधे से सजाया गया है. ताकि लोग पेड़-पानी-जिंदगी बचाने के लिए जागरूक हो सकें. लगभग ढाई साल बाद पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मेले में लगभग 110 प्रकाशकों ने पुस्तक का स्टॉल लगाया है. इसके साथ पुस्तक मेले में जो भी कार्यक्रम होगा, वो साहित्य से ही जुड़ा रहेगा.
थीम लोगों को करेगा जागरूक
सेंट माइकल हाई स्कूल प्रिंसिपल फादर आर्मस्ट्रांग ने बताया कि इस पुस्तक मेले के आयोजकों ने पेड़ पानी और जिंदगी पर थीम रखी है, जो कि बहुत ही सराहनीय है. इससे लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस थीम का मतलब है कि पेड़ पानी के बिना जिंदगी आगे नहीं चल सकती है. इस मेले में जो भी बच्चे आएंगे, उन्हें ये थीम पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए जागरूक करेगा.