ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा पहुंची बम स्क्वायड की टीम, चप्पे-चप्पे की हुई जांच

शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत करने बिहार पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए पुलिस महकमा पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है. विधानसभा में उनकी सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड के साथ बम स्क्वायड की टीम ने भी कड़ी जांच पड़ताल की. पढ़ें पूरी खबर.

बम स्क्वायड की टीम
बम स्क्वायड की टीम
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:28 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने को लेकर शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) मनाया जाएगा. इसमें शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी पटना पहुंच चुके हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड की टीम लगातार जांच कर रही है. वहीं बम स्क्वायड की टीम ने भी विधानसभा परिसर की जांच पड़ताल की है.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक

विधानसभा में बम स्क्वायड की टीम को जहां भी संदेह हुआ, वहां मिट्टी को हटाकर जांच की गयी. कुछ जगहों पर पाइप रहने के कारण बम स्क्वायड की टीम ने वहां की मिट्टी हटाकर भी देखा. संतुष्ट होने के बाद ही टीम ने स्थल को ओके किया. विधानसभा परिसर में सुरक्षा को लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है.

देखें वीडियो

विधानसभा में शताब्दी वर्ष समारोह 21 अक्टूबर को है. उससे पहले विधानसभा परिसर के चप्पे-चप्पे की कई राउंड में जांच-पड़ताल हो रही है. राष्ट्रपति विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष का शिशु पौधा लगाएंगे और शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद वे समारोह को संबोधित भी करेंगे. विधानसभा में राष्टपति काफी समय तक रहेंगे. यही वजह है कि हर जगह की बारीकी से जांच की जा रही है. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना रहे.

इसे भी पढ़ें: भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंचे. जहां राष्ट्रपति की अगवानी के लिए सभी बड़े नेता पटना एयरपोर्ट मौजूद थे. सभी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति आज राजभवन में शाम 6 बजे पटना हाईकोर्ट के जज व उनकी पत्नी के साथ चाय पर विशेष आमंत्रण में शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

21 अक्टूबर को राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार से गहरा लगाव रहा है. क्योंकि राज्य के सर्वोच्च पद से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक की यात्रा उन्होंने बिहार से ही की है. वो जब बिहार के राज्यपाल थे, तब उन्हें एनडीए की तरफ से राष्टपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

पटनाः बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने को लेकर शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) मनाया जाएगा. इसमें शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी पटना पहुंच चुके हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड की टीम लगातार जांच कर रही है. वहीं बम स्क्वायड की टीम ने भी विधानसभा परिसर की जांच पड़ताल की है.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक

विधानसभा में बम स्क्वायड की टीम को जहां भी संदेह हुआ, वहां मिट्टी को हटाकर जांच की गयी. कुछ जगहों पर पाइप रहने के कारण बम स्क्वायड की टीम ने वहां की मिट्टी हटाकर भी देखा. संतुष्ट होने के बाद ही टीम ने स्थल को ओके किया. विधानसभा परिसर में सुरक्षा को लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है.

देखें वीडियो

विधानसभा में शताब्दी वर्ष समारोह 21 अक्टूबर को है. उससे पहले विधानसभा परिसर के चप्पे-चप्पे की कई राउंड में जांच-पड़ताल हो रही है. राष्ट्रपति विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष का शिशु पौधा लगाएंगे और शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद वे समारोह को संबोधित भी करेंगे. विधानसभा में राष्टपति काफी समय तक रहेंगे. यही वजह है कि हर जगह की बारीकी से जांच की जा रही है. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना रहे.

इसे भी पढ़ें: भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंचे. जहां राष्ट्रपति की अगवानी के लिए सभी बड़े नेता पटना एयरपोर्ट मौजूद थे. सभी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति आज राजभवन में शाम 6 बजे पटना हाईकोर्ट के जज व उनकी पत्नी के साथ चाय पर विशेष आमंत्रण में शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

21 अक्टूबर को राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार से गहरा लगाव रहा है. क्योंकि राज्य के सर्वोच्च पद से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक की यात्रा उन्होंने बिहार से ही की है. वो जब बिहार के राज्यपाल थे, तब उन्हें एनडीए की तरफ से राष्टपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.