ETV Bharat / state

Bomb At Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, कॉल करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे - पटना एयरपोर्ट बम

बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना के साथ ही अफरा तफरी मच गई. मौके पर बम डिजपोजल स्क्वायड की टीम को बुलाया गया और पूरे परिसर की स्कैनिंग की गई. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसे लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बम होने की सूचना अफवाह थी. कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है, जिसे समस्तीपुर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया है. कॉल करने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है.

पटना एयरपोर्ट पर बम
पटना एयरपोर्ट पर बम
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 3:39 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर बम होने की खबर

पटना: बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना है. इस सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया है. बताया जाता है कि किसी ने फोनकर पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी पुष्टि की है. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि किसी ने बम होने की सूचना दी थी.

पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में ली गयी तलाशी, नहीं मिला बम

'SOP के तहत बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है. एयरपोर्ट के अंदर और बाहर स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है.' - जे एस गंगवार, एडीजी मुख्यालय

यात्रियों की ली जा रही तलाशी: ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो जब पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हो. इससे पहले भी कई बार सिरफिरों ने इस तरह की करतूत को अंजाम दिया है. फोन कर गलत जानकारी देने की बात भी सामने आ चुकी है. फिलहाल बम की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक इसे बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है. आने-जाने वाले यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है.

"बम होने की सूचना के आधार पर जांच की गई है. हमने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. समय पर सभी पहुंच गए और जांच किया गया. कहीं कुछ नहीं मिला है. एयरपोर्ट के सुरक्षा को लेकर ये सब किया गया है. पटना एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ नहीं है."- आंचल प्रकाश, निदेशक,पटना एयरपोर्ट

'एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना अफवाह': वहीं बिहार पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि आज दिनांक 12.04.23 को करीब 10:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को काॅल कर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गई थी. पटना पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह खबर झूठी निकली. एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं पाया गया है. अग्रतर जांच जारी है.

Bomb alerवरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना ने जारी की प्रेस विज्ञप्तिt at Patna airport
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना का प्रेस विज्ञप्ति

कॉल करने वाला शख्स समस्तीपुर में पकड़ाया: वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें लिखा है आज दिनांक-12.04.2023 को करीब 10:45 बजे पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को एक अज्ञात फोन कॉल के द्वारा एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गयी. एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसकी सूचना मिलते ही पटना पुलिस की टीम द्वारा तत्काल वहां पहुंच कर बम निरोधक दस्ता, CISF एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे एयरपोर्ट के अंदर एवं बाहरी परिसर की एहतियातन सुरक्षा जांच की गयी. सुरक्षा जांच के दौरान किसी प्रकार का बम अथवा अन्य कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. अब तक के जांच से यह सूचना गलत पायी गयी है. इस संदर्भ में कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है, जिसे समस्तीपुर पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के लिए लाया गया है. कॉल करने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी मिल चुकी है ऐसी सूचना: इससे पहले जुलाई 2022 को भी एयरपोर्ट में बम होने की सूचना मिली थी. रात को लगभग साढ़े आठ बजे के आस-पास पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट नंबर 6E2126 पर भी बम होने की सूचन दी गई थी. उसके बाद अफरा तफरी मच गई थी. यात्री दहशत में थे. बम स्क्वायड दस्ते मे बम की तलाश शुरू की थी और दो घंटे से ज्यादा समय तक चली जांच में टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था. बम होने की खबर अफवाह निकली थी.

पटना एयरपोर्ट पर बम होने की खबर

पटना: बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना है. इस सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया है. बताया जाता है कि किसी ने फोनकर पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी पुष्टि की है. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि किसी ने बम होने की सूचना दी थी.

पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में ली गयी तलाशी, नहीं मिला बम

'SOP के तहत बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है. एयरपोर्ट के अंदर और बाहर स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है.' - जे एस गंगवार, एडीजी मुख्यालय

यात्रियों की ली जा रही तलाशी: ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो जब पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हो. इससे पहले भी कई बार सिरफिरों ने इस तरह की करतूत को अंजाम दिया है. फोन कर गलत जानकारी देने की बात भी सामने आ चुकी है. फिलहाल बम की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक इसे बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है. आने-जाने वाले यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है.

"बम होने की सूचना के आधार पर जांच की गई है. हमने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. समय पर सभी पहुंच गए और जांच किया गया. कहीं कुछ नहीं मिला है. एयरपोर्ट के सुरक्षा को लेकर ये सब किया गया है. पटना एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ नहीं है."- आंचल प्रकाश, निदेशक,पटना एयरपोर्ट

'एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना अफवाह': वहीं बिहार पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि आज दिनांक 12.04.23 को करीब 10:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को काॅल कर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गई थी. पटना पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह खबर झूठी निकली. एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं पाया गया है. अग्रतर जांच जारी है.

Bomb alerवरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना ने जारी की प्रेस विज्ञप्तिt at Patna airport
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना का प्रेस विज्ञप्ति

कॉल करने वाला शख्स समस्तीपुर में पकड़ाया: वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें लिखा है आज दिनांक-12.04.2023 को करीब 10:45 बजे पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को एक अज्ञात फोन कॉल के द्वारा एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गयी. एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसकी सूचना मिलते ही पटना पुलिस की टीम द्वारा तत्काल वहां पहुंच कर बम निरोधक दस्ता, CISF एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे एयरपोर्ट के अंदर एवं बाहरी परिसर की एहतियातन सुरक्षा जांच की गयी. सुरक्षा जांच के दौरान किसी प्रकार का बम अथवा अन्य कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. अब तक के जांच से यह सूचना गलत पायी गयी है. इस संदर्भ में कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है, जिसे समस्तीपुर पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के लिए लाया गया है. कॉल करने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी मिल चुकी है ऐसी सूचना: इससे पहले जुलाई 2022 को भी एयरपोर्ट में बम होने की सूचना मिली थी. रात को लगभग साढ़े आठ बजे के आस-पास पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट नंबर 6E2126 पर भी बम होने की सूचन दी गई थी. उसके बाद अफरा तफरी मच गई थी. यात्री दहशत में थे. बम स्क्वायड दस्ते मे बम की तलाश शुरू की थी और दो घंटे से ज्यादा समय तक चली जांच में टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था. बम होने की खबर अफवाह निकली थी.

Last Updated : Apr 12, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.