ETV Bharat / state

Bollywood singer Priya Malik को बेहद पसंद है बिहार का चूड़ा-घुघनी, कहा- 'मुझे चौबीस घंटे भी मिले तो खा सकती हूं' - सिंगर प्रिया मलिक को पसंद है बिहार का चूड़ा घुघनी

बिहार की मिट्टी से बॉलीवुड तक की सफर तय करने वाली प्रिया मलिक कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना आईं, जहां ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बेबाकी से जवाब दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बॉलीवुड सिंगर प्रिया मलिक
बॉलीवुड सिंगर प्रिया मलिक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 1:29 PM IST

बॉलीवुड सिंगर प्रिया मलिक से खास बातचीत

पटनाः बिहार की मशहूर बॉलीवुड सिंगर प्रिया मलिक ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत की शरुआत दर्शकों के लिए सोहर गाकर की. 'जुग-जुग जिय सुललनवा भवनवा के भाग जागल हो, हे ललना लाल होईहे कुलवा के दीपक की मनवा में आस जागल हो'. उन्होंने कहा कि इस साल मैं कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण लाल के लिए उपवास नहीं रख पाई, क्योंकि आज मेरा प्रोग्राम था. उन्होंने कहा कि मेरा काम संगीत है और संगीत से मुझे इतना लगाव है कि संगीत के बहाने ही मैं बिहार आती रहती हूं.

ये भी पढ़ेंः Sri Krishna Janmashtami 2023: इस्कॉन मंदिर पहुंचे गायक रिक्की महान, गानों से लोगों को झुमाया

यहां की मिट्टी से मेरा खास लगाओ है': प्रिया मलिक ने कहा कि मेरी पैदाइश बिहार में हुई है और मेरा जन्म भूमि बिहार है. मिथिलांचल की रहने वाली हूं. इसलिए मुझे बिहार के लोगों के साथ यहां की मिट्टी से मेरा खास लगाओ है. मैं यहां जब भी आती हूं तो बिहार की मिट्टी में मुझे मेरा खेल-कूद, मेरा बचपन गुजरा हुई तमाम चीजों की यादें ताजा हो जाती है. प्रिया मलिक से जब पूछा गया कि वो किस बिहारी व्यंजन को मिस करती हैं, तो उन्होंने कहा कि बिहार में व्यंजन की कोई कमी नहीं है. यहां के हर व्यंजन लजीज होते है और मैं तो खाती पीती घर से हूं देखकर ही पता चल रहा है.

"बिहार का फेमस लिट्टी चोखा तो है, लेकिन सच पूछिए तो मुझे लिट्टी-चोखा से ज्यादा चूड़ा और घुघनी खाने में मजा आता है. चूड़ा घुघनी ऐसा है कि मुझे चौबीस घंटे मिले तो मैं खा सकती हूं. बिहार का अचार का स्वाद काफी अच्छा होता है इसलिए मुझे खट्टा खाना भी अच्छा लगता है. वैसे बिहार का हर व्यंजन लजीज ही होता है"- प्रिया मलिक, बॉलीवुड सिंगर

भोजपुरी में अश्लीलता पर रखी अपनी बातः प्रिया मलिक ने भोजपुरी में अश्लीलता के सवाल को लेकर कहा कि इस पर ज्यादा कमेंट करना अच्छा नहीं है लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि एक सिक्का के दो पहलू होते हैं. जो लोग शॉर्टकट से कामयाबी पाना चाहते हैं वह कुछ भी गा देते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अश्लील गाना आज से नहीं शुरू दौर से ही चल रहा है.

भोजपुरी को कोलैबोरेट करके बनाना चाहती हैं गानाः प्रिया मलिक ने कहा कि मेरा मिथिला क्षेत्र से लगाव है. इसलिए मैं चाहती हूं कि भोजपुरी को कोलैबोरेशन कर अपनी गीत पेश करू. मिथिला भाषा ऐसा है कि जो लोग नहीं समझते हैं वह भी प्यार देते हैं. उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले ही मैं एक अपना लोकगीत लेकर आई, जिसमें भोजपुरी मिक्स है. 'सैया मिले लरिकईय मैं क्या करूं' उन्होंने कहा कि इस गाने में हिंदी, इंग्लिश और भोजपुरी मिलाकर मौने गया है, जो लोगों को काफी पसंद आया.

'मेरी आत्मा बसती है भक्ति और लोकगीत': में प्रिया मलिक ने बताया कि इस गाने में जिस हीरोइन को हमने फेस फीचर किया था, वह इस साल मिस अर्थ बनी हैं और अब क्लिपिंग्स में इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से मेरी तरफ से उनको शुभकामना है. प्रिया मलिक ने कहा कि मैं भक्ति लोकगीत के साथ बॉलीवुड गाने भी अपने दर्शकों के लिए गाती हूं पर मेरी आत्मा ज्यादातर भक्ति और लोकगीत में बसती है.

बॉलीवुड सिंगर प्रिया मलिक से खास बातचीत

पटनाः बिहार की मशहूर बॉलीवुड सिंगर प्रिया मलिक ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत की शरुआत दर्शकों के लिए सोहर गाकर की. 'जुग-जुग जिय सुललनवा भवनवा के भाग जागल हो, हे ललना लाल होईहे कुलवा के दीपक की मनवा में आस जागल हो'. उन्होंने कहा कि इस साल मैं कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण लाल के लिए उपवास नहीं रख पाई, क्योंकि आज मेरा प्रोग्राम था. उन्होंने कहा कि मेरा काम संगीत है और संगीत से मुझे इतना लगाव है कि संगीत के बहाने ही मैं बिहार आती रहती हूं.

ये भी पढ़ेंः Sri Krishna Janmashtami 2023: इस्कॉन मंदिर पहुंचे गायक रिक्की महान, गानों से लोगों को झुमाया

यहां की मिट्टी से मेरा खास लगाओ है': प्रिया मलिक ने कहा कि मेरी पैदाइश बिहार में हुई है और मेरा जन्म भूमि बिहार है. मिथिलांचल की रहने वाली हूं. इसलिए मुझे बिहार के लोगों के साथ यहां की मिट्टी से मेरा खास लगाओ है. मैं यहां जब भी आती हूं तो बिहार की मिट्टी में मुझे मेरा खेल-कूद, मेरा बचपन गुजरा हुई तमाम चीजों की यादें ताजा हो जाती है. प्रिया मलिक से जब पूछा गया कि वो किस बिहारी व्यंजन को मिस करती हैं, तो उन्होंने कहा कि बिहार में व्यंजन की कोई कमी नहीं है. यहां के हर व्यंजन लजीज होते है और मैं तो खाती पीती घर से हूं देखकर ही पता चल रहा है.

"बिहार का फेमस लिट्टी चोखा तो है, लेकिन सच पूछिए तो मुझे लिट्टी-चोखा से ज्यादा चूड़ा और घुघनी खाने में मजा आता है. चूड़ा घुघनी ऐसा है कि मुझे चौबीस घंटे मिले तो मैं खा सकती हूं. बिहार का अचार का स्वाद काफी अच्छा होता है इसलिए मुझे खट्टा खाना भी अच्छा लगता है. वैसे बिहार का हर व्यंजन लजीज ही होता है"- प्रिया मलिक, बॉलीवुड सिंगर

भोजपुरी में अश्लीलता पर रखी अपनी बातः प्रिया मलिक ने भोजपुरी में अश्लीलता के सवाल को लेकर कहा कि इस पर ज्यादा कमेंट करना अच्छा नहीं है लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि एक सिक्का के दो पहलू होते हैं. जो लोग शॉर्टकट से कामयाबी पाना चाहते हैं वह कुछ भी गा देते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अश्लील गाना आज से नहीं शुरू दौर से ही चल रहा है.

भोजपुरी को कोलैबोरेट करके बनाना चाहती हैं गानाः प्रिया मलिक ने कहा कि मेरा मिथिला क्षेत्र से लगाव है. इसलिए मैं चाहती हूं कि भोजपुरी को कोलैबोरेशन कर अपनी गीत पेश करू. मिथिला भाषा ऐसा है कि जो लोग नहीं समझते हैं वह भी प्यार देते हैं. उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले ही मैं एक अपना लोकगीत लेकर आई, जिसमें भोजपुरी मिक्स है. 'सैया मिले लरिकईय मैं क्या करूं' उन्होंने कहा कि इस गाने में हिंदी, इंग्लिश और भोजपुरी मिलाकर मौने गया है, जो लोगों को काफी पसंद आया.

'मेरी आत्मा बसती है भक्ति और लोकगीत': में प्रिया मलिक ने बताया कि इस गाने में जिस हीरोइन को हमने फेस फीचर किया था, वह इस साल मिस अर्थ बनी हैं और अब क्लिपिंग्स में इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से मेरी तरफ से उनको शुभकामना है. प्रिया मलिक ने कहा कि मैं भक्ति लोकगीत के साथ बॉलीवुड गाने भी अपने दर्शकों के लिए गाती हूं पर मेरी आत्मा ज्यादातर भक्ति और लोकगीत में बसती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.