पटना: बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज यानी 22 मार्च से लेकर 24 मार्च तक अलग-अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. बिहार दिवस की रंगारंग शुरुआत जावेद अली, तलत अजीज और मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति से होगी. जहां ये कलाकर अपनी संगीतमयी पेशकश से समां बांधेंगे. इसको लेकर गांधी मैदान में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गांधी मैदान में 22 मार्च से अस्थायी थाना चौबीसो घंटे कार्यरत रहेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Diwas 2023: गांधी मैदान कार्यक्रम स्थल का आयुक्त ने किया निरीक्षण, बताया क्या है तैयारी
जावेद अली और मैथिली ठाकुर बिखेरेंगे सुरों का जलवा: इन कलाकारों के लिए परफॉर्मेंस के लिए गांधी मैदान में दो मंच तैयार किए गए हैं. इसके अलावे अलग-अलग विभागों की ओर से पवेलियन भी बनाए गए हैं. 22 मार्च को मुख्य मंच पर सिंगर जावेद अली का कार्यक्रम होगा. उसके बाद 23 मार्च को मैथिली ठाकुर और इंडियन आसियान बैंड का प्रोग्राम होगा. वहीं 24 मार्च को दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे.
काव्य पाठ और मुशायरा का भी आयोजन: वहीं दूसरे मंच पर 22 मार्च को सत्येंद्र कुमार संगीत, 23 मार्च को पटना वीमेंस कॉलेज और 24 मार्च को रिदम ऑफ बिहार की प्रस्तुति होगी. इसके अलावे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविंद्र भवन में भी आयोजन होंगे. 22 मार्च को रविंद्र भवन में कवि शंभू शिखर और उनकी टीम काव्य पाठ करेंगे. वहीं 23 मार्च को कासिम खुर्शीद और उनकी टीम का मुशायरा होगा, जबकि आखिरी दिन यानी 24 मार्च को लगाई का अंचला कुमारी, अंजना झा और चंदन तिवारी की प्रस्तुति होगी.
मोना सिनेमा हॉल में चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन: उधर, कला संस्कृति विभाग की ओर से पटना के मोना सिनेमा हॉल में चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. यह आम लोगों के बिल्कुल मुफ्त होगा. पहले आओ और पहले हॉल में प्रवेश पाओ की तर्ज पर अंदर जाने की अनुमित होगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को दोपहर 12-3 बजे के बीच लोटस ब्लूम दिखाया जाएगा. 23 मार्च को दोपहर 12-3 बजे सामानांतर सिनेमा दिखाई जाएगी, जबकि 24 मार्च को 12 बजे से 3 बजे के बीच लिपिस्टिक ब्वॉय फिल्म का प्रसारण होगा.