पटना: पहली बार राजधानी पटना में रॉयल फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Royal Film And Entertainment in Patna) की तरफ से अवार्ड शो का आयोजन होने जा रहा है. जहां बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी के सुपर स्टार इस शो में चार चांद लगाएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दीपक ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन बिहार में पहली बार हो रहा है. जिसमें हिंदी और भोजपुरी के स्टार शामिल होंगे और अपना परफॉर्मेंस कर जनता का प्यार भी बटोरेंगे. वहीं इसमे रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की तरफ से अवार्ड भी दिया जाएगा.
साथ आएंगे दो इंडस्ट्री के सितारें: दीपक ठाकुर ने बताया कि यह एक ऐसा अवार्ड शो होगा जिसमे हिंदी और भोजपुरी के सुपर स्टार्स एक साथ नजर आएंगे. भारत एंटरटेनमेंट फिल्म अवॉर्ड शो के माध्यम से हम यह भी दर्शाने का प्रयास करेंगे कि हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और बिहार की अपनी संस्कृति कितनी धनी है. भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय विश्व पटल पर अन्य भाषाओं जैसा सम्मान दिलाना ही इस अवार्ड शो का मकसद है. बिहार में कलाओं की कमी नहीं है. बिहार के कई कलाकार आज देश दुनिया में अपनी नाम और पहचान बना चुके हैं. इसमें पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपाई जो बिहार के माटी से जुड़े हुए कलाकार है वो भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अवार्ड फंक्शन को जून के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. डेट फिक्स कर इसकी घोषणा भी की जाएगी और पटना के बापू सभागार में इसका आयोजन होगा.
"यह एक ऐसा अवार्ड शो होगा जिसमे हिंदी और भोजपुरी के सुपर स्टार्स एक साथ नजर आएंगे. भारत एंटरटेनमेंट फिल्म अवॉर्ड शो के माध्यम से हम यह भी दर्शाने का प्रयास करेंगे कि हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और बिहार की अपनी संस्कृति कितनी धनी है. भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय विश्व पटल पर अन्य भाषाओं जैसा सम्मान दिलाना ही इस अवार्ड शो का मकसद है. बिहार में कलाओं की कमी नहीं है. बिहार के कई कलाकार आज देश दुनिया में अपनी नाम और पहचान बना चुके हैं. इसमें पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपाई जो बिहार के माटी से जुड़े हुए कलाकार है वो भी शिरकत करेंगे."-दीपक ठाकुर
नजर आएंगे ये सितारें: वहीं कमल नोपानी ने कहा कि हमारा मकसद है कि हम अपनी संस्कृति को बहुत अच्छे ढंग से सिनेमा के माध्यम से देश दुनिया में दिखाएंगे. कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि बिहार में दूसरे राज्यों की तरह फिल्म नीति लाई जाए, फिल्म बनाने को लेकर के सब्सिडी दी जाए जिससे कि बिहार में रोजगार सृजन हो और बिहार आगे बढ़े. वहीं राजीव रंजन ने बताया कि इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जरीन खान, राजपाल यादव ,गुलशन ग्रोवर और कई हस्तियां इसमें शामिल होंगे. इसके साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, दिनेश लाल यादव, कुणाल सिंह, खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, कल्पना सिंह ,पाखी हेगड़े ,अंजना सिंह, राकेश मिश्रा और कई अन्य सितारों के साथ संगीतकार भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के शान रह चुके सुशांत सिंह राजपूत का सपना था कि बिहार में बड़े स्तर पर अवार्ड शो हो ऐसे में यह संपूर्ण भारत इंटरटेनमेंट फिल्म अवार्ड सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित है.