पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बड़ी संख्या में टिकट की दावेदारी करने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग आरजेडी कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता डॉ. अली खान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. अभिनेता ने बताया कि तेजस्वी ने सकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे बिहार के निवासी हैं और यहां की जनता की सेवा करना चाहते हैं.
'विकास कार्यों को करना चाहते हैं पूरा'
40 साल तक बॉलीवुड में काम करने के बाद अब अभिनेता अली खान बिहार की राजनीति में कदम करना चाहते हैं. अली खान ने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव से उनकी मुलाकात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि शेरघाटी में जो विकास कार्यों की दरकार है उसे वो पूरा करना चाहते हैं.
'लोगों की समस्याएं दूर करने की कोशिश'
अली खान ने एक्टर्स के राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं होने पर कहा कि पहले क्या होता रहा है मैं नहीं जानता. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश फिल्मों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय अपने विधानसभा क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याएं दूर करने की होगी.
'तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री'
बता दें कि अली खान करीब डेढ़ सौ फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी सफल फिल्मों में से खुदा गवाह और सरफरोश जैसी फिल्में शामिल हैं. जल्द ही उनकी मिथुन चक्रवर्ती के साथ मकसद द मिशन नाम की फिल्म आने वाली हैं. अली खान ने कहा कि अगर उन्हें टिकट मिला तो चुनाव प्रचार के लिए बहुत सारे फिल्म अभिनेता और कलाकार भी बिहार आएंगे. फिल्म अभिनेता ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.