पटना: गौरीचक थाना क्षेत्र के सैदनपुर के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान बीबीपुर निवासी अखिलेश राम (40) के रूप में हुई. बताया जाता है कि मृतक अखिलेश की बेटी की शादी आगामी 26 मई को होने वाली थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घायल युवक की पहचान मुकुंद राम के रूप में हुई.
शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे बाइक सवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. सैजनपुर के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में में एक मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. बोलेरो चालक गाड़ी लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग की
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा सड़क को जाम कर आगजनी की और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग भी की.
यह भी पढ़ें: नालंदा: दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत 2 की मौत, एक घायल