ETV Bharat / state

स्प्रिचुअल डेस्टिनेशन में अव्वल आया बोधगया, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने किया सम्मानित - ETV Bihar News

Spiritual Destination category में बोधगया को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड मिला है. केंद्रीय पर्यटन एवं सांसकृतिक मंत्री जी किशन रेड्डी ने ये अवार्ड दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी सम्मानित करते हुए
स्प्रिचुअल डेस्टिनेशन बोधगया को मिला स्थान
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:58 PM IST

पटना: बिहार के बोधगया को स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्थान के रूप में सम्मानित किया गया (Bodh Gaya got best award in Spiritual Destination) है. आउटलुक ग्रुप द्वारा गत 24 अगस्त को नई दिल्ली में आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया था. जिसमें बोधगया को यह अवार्ड मिला. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (Union Minister G Kishan Reddy) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बिहार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने इस सम्मान को ग्रहण किया.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली बोधगया में होटल व्यवसाय पर ग्रहण! 30 करोड़ का सालाना नुकसान

बोधगया को मिला सम्मान: बदा दें कि आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड 2022 अत्यंत प्रतिष्ठित एवं गौरव पूर्ण सम्मान है. जो आउटलुक ग्रुप द्वारा कई श्रेणियों में यात्रा एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े टूर ऑपरेटर्स, होटलियर्स, फॉरेन एंड स्टेट टूरिज्म बोर्ड, इनफ्लुएंसर्स, राइटर्स, डिजाइनर, आर्टिस्ट, सोशली प्रॉमिनेंट पीपल और एम्बेसडर आदि हित धारकों को उनके द्वारा यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में किए गए सर्वोत्तम योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.

बोधगया के लिए चलाई जा रही कई योजनाएं: राज्य सरकार बोधगया को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिसमें 145.14 करोड़ की लागत से बोधगया सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण, 136.15 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधा युक्त स्टेट गेस्ट हाउस, 1. 86 करोड़ की लागत से गया के ब्रह्म योनि पर्वत पर रोप वे का निर्माण एवं अधिष्ठापन, 16.76 करोड़ की लागत से गया के डुंगेश्वरी पर्वत पर रोपवे का निर्माण एवं अधिष्ठापन, 1.49 करोड़ की लागत से प्रेतशिला पर्वत पर रोपवे का निर्माण.

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर किया जाएगा स्थापित: इसके अलावा 0. 96 करोड़ की लागत से गया जिले में पर्यटक सूचना केंद्र बोधगया का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. वहीं, 0.76 की लागत से कालचक्र मैदान का स्थल विकास, 0.71 की लागत से ट्रैफिक इंटरचेंज नोड वन के एप्रोच रोड का निर्माण, 0.45 की लागत करोड़ की लागत से ट्रैफिक इंटरचेंज नोड 2 तथा शॉपिंग सेंटर का बोधगया में निर्माण और 1.2 करोड़ की लागत से होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बोधगया का निर्माण भी कराया जा रहा है. कुल 334.21 करोड़ की लागत से यह सारे कार्य कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोधगया में नवनिर्मित कोरियन बुद्धिस्ट टेम्पल का हुआ उद्घाटन, मजबूत होंगे कोरिया-भारत संबंध

पटना: बिहार के बोधगया को स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्थान के रूप में सम्मानित किया गया (Bodh Gaya got best award in Spiritual Destination) है. आउटलुक ग्रुप द्वारा गत 24 अगस्त को नई दिल्ली में आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया था. जिसमें बोधगया को यह अवार्ड मिला. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (Union Minister G Kishan Reddy) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बिहार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने इस सम्मान को ग्रहण किया.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली बोधगया में होटल व्यवसाय पर ग्रहण! 30 करोड़ का सालाना नुकसान

बोधगया को मिला सम्मान: बदा दें कि आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड 2022 अत्यंत प्रतिष्ठित एवं गौरव पूर्ण सम्मान है. जो आउटलुक ग्रुप द्वारा कई श्रेणियों में यात्रा एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े टूर ऑपरेटर्स, होटलियर्स, फॉरेन एंड स्टेट टूरिज्म बोर्ड, इनफ्लुएंसर्स, राइटर्स, डिजाइनर, आर्टिस्ट, सोशली प्रॉमिनेंट पीपल और एम्बेसडर आदि हित धारकों को उनके द्वारा यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में किए गए सर्वोत्तम योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.

बोधगया के लिए चलाई जा रही कई योजनाएं: राज्य सरकार बोधगया को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिसमें 145.14 करोड़ की लागत से बोधगया सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण, 136.15 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधा युक्त स्टेट गेस्ट हाउस, 1. 86 करोड़ की लागत से गया के ब्रह्म योनि पर्वत पर रोप वे का निर्माण एवं अधिष्ठापन, 16.76 करोड़ की लागत से गया के डुंगेश्वरी पर्वत पर रोपवे का निर्माण एवं अधिष्ठापन, 1.49 करोड़ की लागत से प्रेतशिला पर्वत पर रोपवे का निर्माण.

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर किया जाएगा स्थापित: इसके अलावा 0. 96 करोड़ की लागत से गया जिले में पर्यटक सूचना केंद्र बोधगया का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. वहीं, 0.76 की लागत से कालचक्र मैदान का स्थल विकास, 0.71 की लागत से ट्रैफिक इंटरचेंज नोड वन के एप्रोच रोड का निर्माण, 0.45 की लागत करोड़ की लागत से ट्रैफिक इंटरचेंज नोड 2 तथा शॉपिंग सेंटर का बोधगया में निर्माण और 1.2 करोड़ की लागत से होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बोधगया का निर्माण भी कराया जा रहा है. कुल 334.21 करोड़ की लागत से यह सारे कार्य कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोधगया में नवनिर्मित कोरियन बुद्धिस्ट टेम्पल का हुआ उद्घाटन, मजबूत होंगे कोरिया-भारत संबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.