पटना: राजधानी के आमलगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर-46 के पास एक नाव डूब गई. पीपा पुल से टकराने के कारण यह हादसा हुआ. नाव में तकरीबन एक दर्जन लोग सवार थे. नाव डूबने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस बल, डीसीएलआर पटना सिटी और बचाव दल एसडीआरएफ मौके पर जा पहुंचा.
इस नाव में सवार लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. कुछ लोग तैर कर बाहर निकल आये हैं, जितने लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है. अभी तक दो लोगों को गंगा से निकाला जा चुका है, जिसमें एक की मौत हो गई है. जानकारी अनुसार, नाव में करीबन एक दर्जन लोग सवार थे, जो नाव से राशन लाने गये थे. लेकिन भार क्षमता अधिक होने के कारण नाव अनियंत्रित हो गयी और पीपा पुल से जा टकराई.
अब तक की अपडेट
- चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट के रहने वाले लोग बताये जा रहे हैं.
- कुछ लोग तैर कर बाहर निकल आये हैं.
- कंट्रोल से राशन लाने सबलपुर गये थे सभी लोग.
- एसडीआरएफ की टीम एक महिला को जीवित निकाला जिसका नाम पिंकी देवी है.
- दूसरी महिला चिंता देवी की इलाज के लिये ले जाने के क्रम में मौत हो गई.
- अन्य सभी की तलाश जारी है.