पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे कच्ची दरगाह के पास बीती रात गंगा नदी में नाव हादसा (Boat Accident In Ganga) हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात कच्ची दरगाह से नाव पर सवार होकर करीब सौ से अधिक लोग राघोपुर दियारा जा रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से नाव पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए. कई लोग नदी में गिर गए.
ये भी पढ़ें:पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात में हादसा होने के कारण राहत और बचाव कार्य नहीं हो पाया. वहीं रविवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन करने में देरी होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. इस हादसे में लापता हुए लोगों के परिजन कच्ची दरगाह पहुंचे हुए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जैसे ही करंट लगा कई लोग तुरंत गिर गए. कुछ लोग नाव पर ही गिर गए तो कई लोग नदी में गिर गए. मैं भी बेहोश हो गया था. छप्पर पर कुछ लोग थे, वे सभी नदी में गिर गए. नाव में 200 से 250 लोग सवार होंगे.' -सुनील महतो, प्रत्यक्षदर्शी
'नदी में बहकर आ रहा कचरा और कुछ खरपतवार नाव में फंस गया था. नाविकों को बोला कि इसे छुड़ाओ. फिर मैंने हसुआ मांगा. अचानक से खरपतवार के कारण नाव एक ओर जाने लगी. मैंने पास में ही देखा कि तार गुजर रही है. लगा कि करंट लगने से स्थिति बिगड़ जाएगी. वहीं हो गया. तार से सटते ही जोरदार आवाज हुई. कई लोग गंगा में गिर गए. कई लोग बुरी तरह झुलस गए नाव पर मैं भी सवार था. नाव पर लगभग 300 लोग होंगे.' -भोला राय, प्रत्यक्षदर्शी
नाव में सवार कुछ लोगों ने बताया, करंट की चपेट में आकर कई लोग नाव के नीचे गिर गए. दर्जनों लोग घायल हो गए. नाविक करंट की चपेट में आकर पूरी तरह झुलस गया और नदी में गिर गया. नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह नाव को पुनः वापस कर कच्ची दरगाह घाट पर लाया गया. जहां झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के संबंध में फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि नाव हादसे में 38 लोग घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. नाव पर कितने लोग सवार थे और कितने लोग लापता हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें:आरा-छपरा पुल के नीचे टकराकर पलटी नाव, 6 लोग लापता!