ETV Bharat / state

नर्सिंग अभ्यार्थियों ने BTSC पर लगाया धांधली का आरोप, किया विरोध-प्रदर्शन - Bihar Technical Service Commission

पटना में नर्सिंग अभ्यार्थियों ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग पर धांधली का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नर्सिंग अभ्यार्थियों का प्रदर्शन
नर्सिंग अभ्यार्थियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:39 PM IST

पटना: सोमवार को नर्सिंग अभ्यार्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में बीटीएससी आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बीटीएससी आयोग ने जीएनएम नर्स ग्रेड ए नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की है. आयोग ने 5-5 लाख रुपये लेकर सभी को बहाल कर दिया है.

प्रदर्शनकारियों की मानें तो आयोग ने ऐसे भी लोगों का चयन किया है जिनकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी है और जो 17 मार्च 2020 के बाद पास हुए हैं. अभ्यार्थियों ने बताया कि आयोग की ओर से निर्धारित सभी मापदंड को हमने पूरा किया है. लेकिन बावजूद उसके आयोग ने धांधली की है. पैसे लेकर बहाली प्रक्रिया में चयन कर लिया है.

patna
नर्सिंग अभ्यार्थियों ने बीटीएससी आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

सरकार से मांग
नर्सिंग अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और जो अभ्यार्थी सही हैं उन्हें रखे. जो अभ्यर्थी सभी मापदंडों को पूरा कर रहे हैं, उन्हें बहाल किया जाए. आयोग में जिन लोगों ने धांधली की है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2019 में जीएनएम नर्स ग्रेड की वैकेंसी निकली थी. जिसमें कुल 11800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. उसमें धांधली हुई.

पटना: सोमवार को नर्सिंग अभ्यार्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में बीटीएससी आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बीटीएससी आयोग ने जीएनएम नर्स ग्रेड ए नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की है. आयोग ने 5-5 लाख रुपये लेकर सभी को बहाल कर दिया है.

प्रदर्शनकारियों की मानें तो आयोग ने ऐसे भी लोगों का चयन किया है जिनकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी है और जो 17 मार्च 2020 के बाद पास हुए हैं. अभ्यार्थियों ने बताया कि आयोग की ओर से निर्धारित सभी मापदंड को हमने पूरा किया है. लेकिन बावजूद उसके आयोग ने धांधली की है. पैसे लेकर बहाली प्रक्रिया में चयन कर लिया है.

patna
नर्सिंग अभ्यार्थियों ने बीटीएससी आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

सरकार से मांग
नर्सिंग अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और जो अभ्यार्थी सही हैं उन्हें रखे. जो अभ्यर्थी सभी मापदंडों को पूरा कर रहे हैं, उन्हें बहाल किया जाए. आयोग में जिन लोगों ने धांधली की है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2019 में जीएनएम नर्स ग्रेड की वैकेंसी निकली थी. जिसमें कुल 11800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. उसमें धांधली हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.