पटना: सोमवार को नर्सिंग अभ्यार्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में बीटीएससी आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बीटीएससी आयोग ने जीएनएम नर्स ग्रेड ए नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की है. आयोग ने 5-5 लाख रुपये लेकर सभी को बहाल कर दिया है.
प्रदर्शनकारियों की मानें तो आयोग ने ऐसे भी लोगों का चयन किया है जिनकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी है और जो 17 मार्च 2020 के बाद पास हुए हैं. अभ्यार्थियों ने बताया कि आयोग की ओर से निर्धारित सभी मापदंड को हमने पूरा किया है. लेकिन बावजूद उसके आयोग ने धांधली की है. पैसे लेकर बहाली प्रक्रिया में चयन कर लिया है.
सरकार से मांग
नर्सिंग अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और जो अभ्यार्थी सही हैं उन्हें रखे. जो अभ्यर्थी सभी मापदंडों को पूरा कर रहे हैं, उन्हें बहाल किया जाए. आयोग में जिन लोगों ने धांधली की है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2019 में जीएनएम नर्स ग्रेड की वैकेंसी निकली थी. जिसमें कुल 11800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. उसमें धांधली हुई.