पटना: राजधानी में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला दानापुर का है. जहां वार्ड नंबर 39 के जजेस कॉलनी में एक बीएमपी जवान में कोरोना संक्रमण पाया गया है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
प्रशासन ने जवान को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं,जवान के परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, वार्ड पार्षद पति राकेश गोप ने बताया कि नगर परिषद कोरोना वायरस को लेकर छिड़काव तो किया जाता है. लेकिन वे महज वो खानापूर्ति है. देखने वाला कोई नहीं है.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7185706_956_7185706_1589381273583.png)
बिहार में 932 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस पैर पसारता जा रहा है. कुल आंकड़े की बात करे तो अभी तक प्रदेश में 932 कोरोना सक्रमित मामले मिल चुके हैं. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.