पटना: सोमवार को पीएमसीएच में विश्व रक्तदान दिवस(World Blood Donation Day ) के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कोरोना के कारण इस बार पीएमसीएच के ब्लड बैंक मैं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नहीं किया गया. बल्कि चलंत वाहन के माध्यम से अस्पताल के प्रसूति विभाग के सामने ब्लड डोनेशन चलाया गया. इस बार जो भी रक्तदान हुए वह थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रिजर्व किए गए.
ये भी पढ़ें...औरंगाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
'पीएमसीएच में थैलेसीमिया के बच्चों के लिए जो विशेष सेंटर बना है उसका एक साल पूरा हुआ है. ऐसे में 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में आज जो विशेष रक्तदान कैंप चलाया जा रहा है वह थैलेसीमिया के बच्चों के लिए चलाए जा रहा है और आज जो भी ब्लड कलेक्ट होंगे वह थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रिजर्व किए जाएंगे और थैलेसीमिया के बच्चों को ही यह ब्लड आगे दिया जाएगा'.- डॉ प्रगति, पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट की चिकित्सक
ये भी पढ़ें...खगाड़िया: विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों की उमड़ी भीड़
बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया भाग
डॉक्टर प्रगति ने बताया कि यह रक्तदान का मोबाइल वैन और भी कई जगह पर जाएगा जहां इच्छुक लोग आकर रक्तदान करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच के सेंटर पर 50 डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है और दिन के 2:00 बजे तक है 25 लोगों ने आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया है. उम्मीद है कि यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा और आगे जितने भी केंद्रों पर यह रक्तदान का यह वैन जाएगा वहां भी लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेंगे.