पटनाः कोरोना मरीजों को लेकर आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही है. कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़े पर गौर करें तो 25 फीसदी से ज्यादा मरीजों की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसका कारण ब्लड क्लॉटिंग बताया जा रहा है. वहीं, 15 फीसदी मरीजों की मौत कारण फेकड़ों का संक्रमण बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज
शोध में चौंकाने वाले खुलासे
दरअसल, पटना एम्स और आईजीआईएमएस में कोरोना से हुई मौत पर एक शोध किया गया है. जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. यहां पिछले 58 दिनों में कुल 1052 संक्रमितों की मौत हो हुई है. जिसमें से 280 मरीजों की मौत ब्लड क्लॉटिंग के बाद हार्ट अटैक और 150 की मौत फेफड़ों के संक्रमण से हुई है.
ऐसे करें बचाव
इस संबंध में वरिष्ठ चिकित्सक और बिहार आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया 'कोरोना मरीजों का घूमना-टहलना काफी कम हो जाता है. जिससे ब्लड क्लॉटिंग का खतरा बना रहता है. इसलिए मरीजों को फिजिकल मूवमेंट जारी रखना चाहिए. हल्की फुल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए. कोरोना के गंभीर मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर कुछ दिनों तक खून पतला करने की दवा भी लेनी चाहिए.'