पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में ईंट भट्ठे की चिमनी ब्लास्ट होने से 4 महिला मजदूरों के मौत हो गई है. जबकि मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिल रही है. हादसा मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव के लकी ईंट भट्ठा चिमनी का है. हादसे के बाद से भट्ठा मालिक फरार है. इधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार चिमनी ब्लास्ट केस: धमाके की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित, 8 की हुई थी मौत
मनेर में ईंट-भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट : बताया जाता है कि अचानक चिमनी की दीवार गिर गई, जिससे तेज धमाका हुआ. धमाके में चार महिला मजदूर, जिनमें सुगंती देवी (झारखंड), घूर्नी देवी (झारखंड), शीला देवी (झारखंड) और सीता देवी (गया) की मौत हो गई. इस हादसे में कई मजदूर घायल हुए है और कई दबे हुए है. मलबे को हटाकर मजदूरों को निकाला जा रहा है. कुछ मजदूरों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मनेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.
''ब्यापुर गांव के लकी ईंट भट्ठा पर चिमनी ब्लास्ट में चार महिला मजदूर की मौत हो गई है. जबकि कई मजदूर घायल है. जिनका इलाज पटना में चल रहा है. घटना के बाद से ईंट भट्ठा मालिक फरार है.'' - राजीव रंजन, मनेर थानाध्यक्ष
चिमनी के मलबे में दबे कई मजदूर: फिलहाल, इस हादसे में कितने मजदूर चपेट में आए हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, एक तरफ जहां सरकार पुराने ईट भट्ठा को बंद करने को लेकर लगातार करवाई और आदेश जारी कर रही है इसके बावजूद भी अभी भी जिले में पुराने ईंट भट्ठे धड़ल्ले से चल रहे हैं.
क्या है नियम: ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर बिहार में अक्सर चिमनी ब्लास्ट की घटनाएं क्यों होती है? बताया जाता है कि ईंट भट्ठा में चिमनी बनाने में तय मानकों का पालन नहीं किया जाता है, जिस वजह से अक्सर विस्फोट की घटनाएं सामने आती है. ईंट भट्ठा की चिमनी बनाने में नेशनल ग्रीम ट्रिब्यूनल के मानकों का पालन नहीं किया जाता है. दरअसल NGT के अनुसार चिमनी बनाने में जिग जैग टेक्निक से चिमनी का निर्माण किया जाना चाहिए. एनजीटी ने साल 2021 में सख्त निर्देश जारी करते हुए इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसका पालन नहीं होने के कारण ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रहती है.